आदर्श ग्राम बिलारी मेंआदर्श होलिका उत्सव रखे गये रामचरितमानस गान प्रतियोगिता

रिपोर्ट-समेश्वर कमलवंशी
कसडोल-मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम बिलारी (क) में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम बिलारी में आदर्श होलिकोत्सव रामायण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमे प्रथम पुरस्कार 5001रुपये व शील्ड डॉ विकास मिश्रा , द्वितीय पुरस्कार 3001 रुपये सरपंच श्रीमती पूजा निर्मल कमलवंशी , तृतीय पुरस्कार2501 नीरेंद्र पटेल , चतुर्थ पुरस्कार 1501 रुपये प्रशांत जायसवाल एवम पंचम पुरस्कार 1001 रुपये किरण पैकरा पंच बिलारी द्वारा प्रदान किया जाएगा .। रामायण प्रतियोगिता 13 ,03 ,2025 को शाम से प्रारंभ होगी और रात तक चलेगी एवम 14 , 03 ,2025 को होलिकोत्सव के साथ पुरस्कार वितरण किया जाएगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य मोरध्वज पैकरा , एवम विशष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती कविता पूर्व जनपद सदस्य , श्रीमती सुनीता अजय शर्मा पूर्व सरपंच बिलारी , रामचंद ध्रव पूर्व सरपंच असनीद , श्रीमती पूजा निर्मल कमलवंशी वर्तमान सरपंच , डॉ विकास मिश्र , प्रशांत जायसवाल , भानुप्रताप साहू , सोनू राम कमलवंशी एवम समस्त पंच गण ग्राम पंचायत बिलारी रहेंगे । इस प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम वासी बिलारी द्वारा किया जा रहा है ।