मध्य प्रदेश पुलिस में फाइनल सिलेक्शन हुआ. दिनेश लववंशी का

रिपोर्टर । नितेश लववंशी
दिनेश लववंशी लोधा का मध्य प्रदेश पुलिस में फाइनल सिलेक्शन हुआ पिता श्री रघुवीर सिंह लोधा जनपद सदस्य ने बताया आदरणीय भाइयों बहनों युवाओं का आप सभी का आशीर्वाद मिला एवं माता-पिता गुरु और पूर्वजों का आशीर्वाद मिला सबसे पहले भगवान भोलेनाथ की नगरी मैं जनपद सदस्य लोधा पहुंचे स्थान लक्ष्यभेद फिजिकल ग्रुप नरसिंहगढ़ पहुंच का आशीर्वाद लिया प्रथम गुरु आदरणीय श्री मनीष चोपड़ा आर्मी जी जिन्होंने शिक्षा का बच्चों को अनुभव बताया उन गुरुदेव को उनके निवास पर पगड़ी बंधवाकर फूल मालाओं से स्वागत बंधन अभिनंदन किया गया जो बार-बार प्रणाम करता हूं जो आज मध्य प्रदेश पुलिस में सेवा करने का अवसर मिला मेरे पुत्र और ग्रुप लक्ष्यभेद फिजिकल नरसिंहगढ़ मात्र एक संस्था मध्य प्रदेश पुलिस में सिलेक्शन फाइनल सिलेक्शन लिस्ट में नाम दिनेश लववंशी उमरेड अमन सिसोदिया कड़िया दिनेश वर्मा कोलू खेड़ी आकाश मीणा विजयगढ़ करण वर्मा रामगढ़ मोहन वर्मा बड़ोदिया तालाब दिलीप सहरिया नरसिंहगढ़ देवेंद्र जाटव सील खेडा मानसी जायसवाल बाराद्वारी मीना सुमन बीनागंज इन्होंने 10 संख्या भाइयों बहनों ने मध्य प्रदेश पुलिस में जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया हे और शिक्षा की देन जो आज चार चांद लगे इस शुभ अवसर पर रघुवीर सिंह लोधा जनपद सदस्य की ओर से आप सभी आदरणीय श्री मनीष चोपड़ा आर्मी लक्ष्यभेद फिजिकल ग्रुप नरसिंहगढ़ शिक्षकों द्वारा अच्छी शिक्षा देने पर जो आज परिवार रिश्तेदारों मित्रों में खुशी है आज हजारों मित्रों ने बधाई दी आप सभी को बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं बार-बार प्रणाम करता हूं आदरणीय प्रदेश के मातृशक्ति बहनों भाइयों युवा साथियों आप सभी को होली के हजार रंगों की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं