आमला अनुभाग को मिला सर्वश्रेष्ठ कार्य का खिताब

रिपोर्टर मोहम्मद आसीफ लंघा
आमला। अनुभाग ने मध्यप्रदेश में राजस्व मामलों की सुनवाई करने में पहला स्थान हासिल किया है। आमला अनुविभाग को मध्यप्रदेश में वेटेज स्कोर 97.50% मिला है, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। वही सीएम हेल्पलाइन में 100% प्रतिशत शिकायतों के निराकरण में भी जिले में प्रथम स्थान मिला है।
*राजस्व मामलों का निराकरण*
आमला अनुविभाग के राजस्व मामलों में से 1697 में से 1637 का निराकरण हो चुका है। यह एक बड़ी सफलता है। आमला अनुभाग ने मध्यप्रदेश में राजस्व मामलों की सुनवाई करने में पहला स्थान हासिल किया है। यह एक बड़ी उपलब्धि है और इससे आमला अनुभाग की प्रतिष्ठा बढ़ी है।
*आमला अनुभाग की उपलब्धि*
आमला अनुभाग की यह उपलब्धि एक बड़ी सफलता है और इससे आमला अनुभाग की कार्यक्षमता और प्रभावशीलता का पता चलता है। आमला अनुभाग ने मध्यप्रदेश में राजस्व मामलों की सुनवाई करने में पहला स्थान हासिल किया है, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है
*इनका कहना है……………*
अमला अनुभाग को मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। पक्षकार, हमारे स्टाफ ने लोगों का निराकरण करवाया त्वरित न्याय करवाया 98% तब उपलब्धि मिली है।
*शैलेंद्र बड़ोनिया एसडीएम आमला।*