जामा मस्जिद विंडम गंज में खत्म ए तराबीह इतवार को सम्पन्न होगी

रिपोर्ट इफ्तेखार अहमद
विंडम गंज जामा मस्जिद में रमजानुल मुबारक की चांद रात शुरू खत्म ए तराबीह की नमाज इतवार को सम्पन्न होगी इस संबंध जामा मस्जिद विंडम गंज के इस्लामिया मिल्लत सोसाइटी
के सेक्रेट्री आरफीन अंसारी ने जानकारी दी,उन्होंने बताया कि खत्म ए तराबीह
तिलावत ए कुरआन में नमाजियों की
संख्या में काफी बढ़ोतरी होगी इसलिए
इसका पूरा इंतजाम किया गया है जिससे किसी भी तरह की असुविधा न हो,उन्होंने बताया कि हर साल रमजानुल
मुबारक की चांद देख कर तराबीह की
नमाज शुरू होती है और ईदुल फितर की चांद देख कर तराबीह खत्म होती है
जो नमाज ए ईशा के वक्त बीस रकात नमाज अदा की जाती है इस बार जामा मस्जिद विंडम गंज में हाफिज शमशेर
अंसारी तराबीह की नमाज अदा करा रहे हैं इतवार के दिन पूरा कुरआन मुकम्मल
होगा इसके बाद जामा मस्जिद विंडम गंज में पेश इमाम रुस्तम अली मिस्बाही
सुराह तराबीह अदा कराएंगे। मौलाना
रुस्तम अली मिस्बाही, सदर सुहेल अहमद खान,सेक्रेट्री आरफीन अंसारी ने
लोगो से खत्म ए तराबीह में ज्यादा से ज्यादा शिरकत करने की गुजारिश की
सभी लोग इस रूहानी माहौल का फायदा उठा सके ।