अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर चर्चा व खेल गतिविधि शिक्षकों के साथ आयोजित।

रिपोर्टर मोती लाल बंजारे
बलौदा बाजार। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अज़ीम प्रेमजी फ़ॉउंडेशन कसडोल द्वारा मिनी माता कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल कसडोल में शासकीय विद्यालय के शिक्षकों के साथ पोस्टर प्रदर्शनी, परिचर्चा और सामानता पर आधारित खेल का आयोजन किया गया। इस आयोजन मे 40 शिक्षक शामिल हुए। तथा यह 3:30 से 5:30 तक आयोजित हुई।
शुरुआत में आयोजन के सन्दर्भ पर झरना व उद्देश्य आप नरेन्द्र ने विस्तार पूर्वक चर्चा किये। इसके बाद अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन संस्थान के कार्य व विजन को विस्तार पूर्वक अंकिता ने बताये।
आयोजन मे नितेश ने खुली चर्चा के आयोजन को संचालित किये। महिला दिवस के अवसर पर वर्तमान की चुनौतियों पर खुली चर्चा का आयोजन किया गया।जिसकी थीम “पितृसत्ता और आज की महिला” रखा गया था।जिसमे सर्वाधिक शिक्षकों व महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षकों ने भागीदारी की। कई शिक्षक इस मुद्दे पर घर,परिवार और समाज के कई उदाहरण को साझा कर रहे थे। चर्चा काफी गहमा गहमी रही,अपने आप बीती घटनाओं को भी कइयों ने शेयर किये । इसके बाद तीन समानता पर आधारित खेल गतिविधि का आयोजन हुआ । जिसमे पास द बॉल – महिला दिवस पर आधारित क्विज चार विकल्प वाले उत्तर के साथ किये गये जिसे सबने मजे किये। दुसरा बैलेंसिंग द बैलून- दो – दो मिलकर बैलून को निर्धारित स्थान तक पहुंचाए। इसमे सबने सक्रिय भागीदारी की। तीसरा गतिविधि एकदम मजेदार था । उल्टा – पुल्टा का खेल- सबको दो दल मे एक मिनट तक उलटने – पलटने का मौका दिये । एक दल को प्लेट को उलटना था दूसरे दल को पलटना था । अंत मे दोनो दल के प्रयास की संख्या को गणना किये और प्रशंसा किये । ये तीनो गेम्स में सबने खूब मजे किये। खास बात ये रही कि इनमे कोई हार जीत नही हो रही थी। तीनो खेल का मकसद था खेल हमेशा खेल भावना से खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए न कि हरा कर निराश होने के लिए। क्योकि हारने से मन मे दुख होता है इसलिए खुशी के लिए खेलने की नई शुरुआत कर सकते हैं।
उपस्थित सभी ने अंत में मिलकर नई शुरुआत के लिए केक काटे व एक दूसरे को महिला दिवस की शुभकामना दिये।
संस्थान की ओर से सब का आभार ज्ञापित करते हुए आने वाले समय में होने वाली प्रत्येक गतिविधियों में शामिल होने का आग्रह किये ।अजीम प्रेमजी फाउंडेशन कसडोल ब्लॉक टीम से अंकिता,झरना,नितेश और नरेन्द्र ने सहयोग किया।
संस्थान के झरना व नरेन्द्र ने बताया कि इस तरह का पहली आयोजन कसडोल के शिक्षकों के साथ किये थे। जिसमे शामिल प्रत्येक शिक्षकों ने अपार खुशी जाहिर की।क्योंकि सबके लिए पहले से चली आ रही पारम्परिक रिवाज से बिल्कुल अलग और सबके लिए नवाचार था।हम चाहते हैँ कि हर बार नया करें।ट्रेंड से हट के कुछ ऐसे गतिविधियो को करे जो थोड़ा अनोखा हो और मजेदार हो।
मेम्बर नितेश और अंकिता ने कहा कि यह पहली विशेष दिवस का आयोजन था। इसी तरह प्रत्येक महीना कोई न कोई विशेष दिवस को शिक्षक साथियों के साथ सेलिब्रेट करते रहेंगे। जिसमे अधिक से अधिक शिक्षक स्कूल अवधि के बाद अपने रुचि से शामिल होंगे।
कई शिक्षकों ने इस आयोजन को अनोखा व मनपसंद का बताये। शिक्षक योगेश्वर ,दिलीप,
लक्ष्मी व अन्य उपस्थित सभी शिक्षको ने कहा हमे इसी तरह अज़ीम प्रेमजी फ़ॉउंडेशन नई – नई जानकारी व गतिविधि कराते रहे हम उन्हे खूब मदद करेंगे और अपने स्कूल में उसे लागु करेंगे।
अंत में अंकिता ने सबका आभार ज्ञापन किये व शामिल होने के लिए धन्यवाद दिये। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन झरना ने किया। नरेन्द्र और नितेश ने सक्रिय सहयोग करते हुए आयोजन को सफल बनाये।