एनसीएल के मुख्यालय स्थित नगर एवं प्रशासन विभाग में धूमधाम से मनाई गई होली है

रिपोर्टर जय प्रकाश
सिंगरौली। एनसीएल के मुख्यालय स्थित नगर प्रशासन विभाग के इलेक्ट्रिकल एवं सिविल विभाग के कर्मचारियों द्वारा धूमधाम से मनाई गई होली में एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं गले लगाकर बधाइयां दी गई। शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए होली का पर्व मनाया लोगों ने रंगों की जगह सिर्फ गुलाल से तिलक लगाकर होलिका मनाई गई लोगों ने शांतिपूर्वक से पर्व को मनाया लोगों में धर्म के प्रति उत्साह देखते ही बन रही थी। विगत कई वर्षों से नगर प्रशासन के कर्मचारी आपस में प्रेम एवं शांति ढंग से होली का उत्सव मनाते आए हैं। विभाग की महिला कर्मचारी जिस प्रकार पुरुषों से कंधे की से कंधा मिलाकर कार्य करती हैं इसी तरह होली के उत्सव में भी यह महिला कर्मचारी नी:संकोच पुरुषों के साथ मिलकर होली का उत्सव मनाया। जिसमें एस रावत, सी एस परस्ते,सचिन कुमार,रामेश्वर प्रसाद, केपी जायसवाल,उमाशंकर गुप्ता, कुलदीप कुजूर,शिरीन रही,अनीता प्रसाद,सुशील मुंडा,पीएच प्रसाद, नितिन मालिया,योगेश धोते,विकास मीणा,शिवम सिंह,सोमेश्वर शाह, मनोज कुमार यादव,मुकेश कुमार आदि ने जमकर होली का आनंद लिया