रेडक्रास सोसायटी की जिला शाखा एमसीबी में 4 अप्रैल को चुनाव, नए पदाधिकारियों का होगा चयन

रिपोर्टर श्रीकांत सिंह
एमसीबी- भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) की साधारण सभा की बैठक 4 अप्रैल 2025 को दोपहर 2:00 बजे जनपद पंचायत के अमृत सदन सभाकक्ष, मनेन्द्रगढ़ में आयोजित होगी। इस बैठक में जिला प्रबंध समिति के गठन के साथ-साथ चेयरमेन, वाइस चेयरमेन, कोषाध्यक्ष एवं राज्य प्रबंध समिति के प्रतिनिधि का चुनाव किया जाएगा। रेडक्रास सोसायटी राज्य शाखा छत्तीसगढ़, रायपुर के निर्देशानुसार यह चुनाव तीन वर्ष (2025-2028) के लिए किया जाएगा। रेडक्रॉस प्रभारी सौमेन्द्र मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के अनुमोदन के बाद इस प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया है। चुनाव प्रक्रिया के तहत सबसे पहले प्रबंध समिति के लिए मतदान होगा, जिसमें कम से कम 10 सदस्यों का निर्वाचन किया जाएगा। इसके बाद नव-निर्वाचित समिति की प्रथम बैठक में पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा। मतदान के लिए केवल आजीवन सदस्य, संरक्षक एवं उपसंरक्षक ही पात्र होंगे। केवल वे सदस्य मतदान कर सकेंगे, जिन्होंने 3 अप्रैल 2025 शाम 5:00 बजे तक भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा एमसीबी की आजीवन सदस्यता ली हो। संरक्षक एवं उपसंरक्षक भी तभी मतदान कर सकेंगे, यदि उन्होंने निर्धारित समय सीमा तक सदस्यता ग्रहण कर ली हो। मतदान के समय प्रत्येक पात्र सदस्य को अपनी पूर्व में प्राप्त सदस्यता रसीद की मूल प्रति लाना अनिवार्य होगा। इस चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.manendragarh-chirmiri-bharatpur.cg.gov.in पर उपलब्ध रहेगी। रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा एमसीबी की इस चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से संगठन को नई ऊर्जा और नेतृत्व मिलेगा, जो समाज सेवा की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।