बटियागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम फुटेरा कला में होली पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया

रिपोर्टर मुकुल असाटी
बटियागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम फुटेरा कला में होली पर बड़े ही हर्ष और के साथ मनाया गया
शासन के निर्देश पालन अनुसार रंगों में बिखर फुटेरा कला नामदेव मोहल्ला से जुलूस निकाला गया जिसमें की कौमी एकता की एक मिसाल देखने को नजर आई हिंदू एवं मुस्लिम भाइयों द्वारा आपस में भाईचारे के साथ होली पर्व एक दूसरे के लिए रंग और गुलाल लगाकर होली की मुबारकबाद दी जिसमें बटियागढ़ से आए तहसीलदार महोदय जुलूस में शामिल हुए उ प थाना फुटेरा चौकी श्याम सुंदर दुबे की उपस्थिति रही समस्त पुलिस बल के साथ कार्यक्रम शांतिपूर्वक सम्मान हुआ
फुटेरा उदयभान सिंह सरपंच
सुरेश नामदेव, धर्मेन्द्र कुर्मी, देवेंद्र नामदेव, जयकुमार,रवि, मनीष, छोटू सेन, सचिन, मोहन, सोनू, कमलेश पटेल, महेंद्र,नीलेश, आशीष, प्रिंस, डब्बू , विठ्ठल,मनोहर, गोविंद, जितेंद्र लोधी, समस्त ग्रामवासी फुटेरा कलां