सवा सौ साल से अधिक पुराने मंदिर का जल्द होगा जीर्णोद्धार

रिपोर्टर रामनारायण पाटीदार
धार. राजा भोज की नगरी धार के दुर्गा विनायक मंदिरके जीर्णोद्धार की रिपोर्ट धर्मस्व विभाग को भेजी है।
28दुकानें बनेगी,नगर पालिका द्वारा भेजी गई अपनी रिपोर्ट मंदिर परिसर में जीर्णोद्धार के साथ 28 दुकानें निकलने की भी योजना है। जिससे मंदिर को एक निश्चित ओर स्थाई आय प्राप्त होगी। और मंदिर के संचालन में सहायक होगी।
संभागायुक्त दीपक सिंह की विशेष रूचि-
धार के तत्कालीन कलेक्टर और वर्तमान संभागायुक्त दीपक सिंह ने धार कलेक्टर रहते हुए भी इस मंदिर के पुनरुत्थान पर काम किया था। और उन्हीं के निर्देश पर नगर पालिका ने डी पी आर तैयार कर भेजी है।
मंदिर 125 साल से भी अधिक पुराना
मिली जानकारी अनुसार श्री दुर्गा विनायक गणपति मंदिर 1891 में बनाया गया था। इस मंदिर में लोगों की काफी आस्था है। और यहां हर मन्नत गणेश जी पूरी करते है इस श्रद्धालुओं का मानना है। मंदिर में लगभग 6 साल पूर्व भीषण आग लग गई थी जिसमें मंदिर का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। अब चूंकि उसका जीर्णोद्धार व्यवस्थित तरीके से होगा। ओर भक्तों के लिए कई प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी ।और मंदिर की सुंदरता को भी आकर्षक ढंग से बनाया जाएगा । जीर्णोद्धार की स्वीकृति मिलते ही काम जल्द शुरू किया जाएगा।