विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम वरकला और निमाचा खुर्द पहुंची

रिपोर्ट अंकित तिल्लौरे
टिमरनी मध्य प्रदेश। टिमरनी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम वरकला में प्रातः 11:00 बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची जहां पर ग्राम पंचायत तथा ग्रामीणों ने यात्रा का पुष्प कलश से स्वागत किया। वरकला में प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ हो कर 1:00 तक चली तथा उसके पश्चात 1:30 बजे से प्रारंभ होकर 3:30 बजे तक ग्राम निमाचा खुर्द में विकसित भारत संकल्प यात्रा ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी तथा ग्रामीणों को उनकी पात्रता अनुसार सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए मौके पर ही आवेदन फार्म भरवाए गए। संकल्प यात्रा के दौरान सरकार के हितग्राही मूलक योजनाओ में चयनित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र भी दिए जाते हैं।
यात्रा में स्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, आवास, व्यापार एवं उद्योग केंद्र, पशुपालन विभाग, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास, सहकारिता, वित्त, लोक स्वास्थ्य यांत्रिक, राजस्व एवं किसान कल्याण कृषि विकास विभाग पहुंचे।
यात्रा के दौरान कृषि विभाग द्वारा खेतों में नैनो यूरिया का ड्रोन से छिड़काव करने की प्रक्रिया का प्रदर्शन भी किया गया उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से ग्रामीणों को योजनाओं का मौके पर ही लाभ तो मिलता ही है साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी मिलती है। इस अवसर पर कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा बच्चों ने प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में भी भाग लिया।
इस दौरान नायब तहसीलदार, जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी, सरपंच एवं अन्य विभाग संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।