किरंदुल नगर में आज होली का महोत्सव धूमधाम से और शांतिपूर्ण तरीके से होली पर्व को मनाया गया

रिपोर्ट/रवि सरकार
किरंदुल नगर पालिका उपाध्यक्ष बबलू सिद्दीकी के द्वारा नगर में होली उत्सव में सभी के साथ होली उत्सव मनाए गया और सभी को होली की शुभकामनाएं दिए और उनके साथ रंग खेले वो होली की शुभकामनाएं दिए, नगर पालिका उपाध्यक्ष जो की एक मुस्लिम होके भी सबको शुभकामनाएं दिए,और उनके साथ होली खेले ,किरंदुल शहर में होली का महोत्सव धूमधाम एवं शांतिपूर्ण तरीके से खेला गया आज ,छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक क्रीड़ा मंडल किरंदुल के द्वारा होली मिलन समारोह रखा गया था बंगाली क्लब के वहा लोगो की काफी जमावड़ा के साथ होली का आनंद लें रहे थे सभी, और मैन मार्केट किरंदुल में भी होली की धूम धाम से मनाया गया, बंगाली कैंप में भी जगह जगह टेंट लगा के होली का उत्सव को मनाया गया, कोड़ेनार 4 नम्बर गांधी नगर गजराज कैंप,एवं किरंदुल सहर में हर तरफ खुशी और शांतिपूर्ण तरीके से होली को मनाया गया जगह जगह में पुलिस फोर्स की तैनाती थी, पुलिस की तैनाती के कारण भी शांतिपूर्ण तरीके से होली को मनाया गया पुलिस प्रशासन को भी धन्यवाद देना चाहेंगे| की नगर में शांतिपूर्ण सौहार्द को बनाए रखा कोइ अप्रिय घटना नहि हुई खुशी खुशी होली का त्यौहार मनाया सहर के लोगो ने