रंगों से सराबोर हुआ शहर, होली गीतों पर झूमे स्वयंसेवक, गूंजे भारत माता की जय के जयकारे

संवाददाता – रश्मि राजपूत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का होली टोला अलीगढ़ शहर में धूमधाम से निकाला गया। भारत माता की जय, वंदेमातरम के जयकारे के साथ देश प्रेम और होली गीतों पर हजारों स्वयंसेवक गुलाल उड़ाते रहे।
विभाग सह संघचालक ललित कुमार और विभाग प्रचारक गोविंद के नेतृत्व में निकला टोला गिलहराज जी मंदिर अचल ताल से मदार गेट, फूल चौराहा, बड़ा बाजार, अब्दुल करीम चौराहा, रेलवे रोड, दुबे का पड़ाव होते हुए अचल ताल रामलीला मैदान पर समाप्त हुआ। विभाग प्रचारक गोविंद ने बताया कि अन्याय व अधर्म पर भक्ति व सत्य की जीत का संदेश देने वाले होली के इस पावन पर्व पर संघ का होली टोला पिछले 43 वर्षों से निकाला जा रहा है।
टोले में महानगर संघचालक अजय सर्राफ, कार्यवाह रतन कुमार मित्र, महानगर प्रचारक विक्रान्त, धीरज कुमार, प्रीतम सिंह, विभाग प्रचार प्रमुख भूपेन्द्र पतंजलि, देवेंद्र हनुमान, प्रशांत शास्त्री, महानगर प्रचार प्रमुख दलवीर सिंह, सह प्रचार प्रमुख सुधीर शर्मा, शैलेन्द्र तिवारी, संदीप अग्रवाल, मधुकर आर्य, सांसद सतीश गौतम, मानवेंद्र प्रताप सिंह, रवेंद्र पाल सिंह, महापौर प्रशांत सिंघल, राजीव शर्मा, डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. निशित शर्मा आदि मौजूद रहे।