विकसित भारत संकल्प यात्रा” जन-जन के कल्याण की गारंटी

रिपोर्ट , धिरज सिंह चंदेल
आज सौसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धोतकी , सांवली में आयोजित कार्यक्रम ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में सम्मिलित होकर जनता-जनार्दन को ‘मोदी जी की गारंटी’ से जोड़कर विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिये प्रेरित किया..!!
एक विकसित,आत्मनिर्भर और आदर्श भारत के निर्माण के ध्येय के साथ देश के हर गली- हर शहर हर गांव तक पहुंच रही यह ‘यात्रा’ देश के वंचित वर्गों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली लेकर आ रही है..!!
इस अवसर पर उपस्थित थे – जिला पंचायत सदस्य संदीपभाऊ मोहोड जी जनपद पंचायत अध्यक्ष संजय भुते जी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नारायण वाडोडे जी, रामकृष्ण वाकोडे जी, आदिवासी नेता मोरेश्वर मसकोले जी, दिनेश भलावी जी खेमराज सोनेकर जी, शैलेन्द्र बागड़े जी , सरपंच गणेश बावने जी, नितीन कारोकार जी उपसरपंच, लीलाबाई बोबडे जी, मारूती बोबडे जी, सुरेश कोठे जी लोधीखेडा मंडल महामंत्री प्रीतम राऊत जी, सरपंच देवराव वाघोडेजी , पूर्व सरपंच भीमेश्वर बोबडे जी, श्री वामण घागरे जी , सेवकराम जुनघरे जी , रत्नाकर कोरबे जी उपस्थित थे