भैसमुंडी में ग्रामीण अंचल की प्रसिद्ध अराध्य देवी का मंड़ाई में आगमन

रिपोर्ट शिव कुमार कंडरा
धमतरी जिला के गांव गांव में मंड़ाई मेला का आयोजन बहुत जोर शोर से आयोजन चल रहा है उसी सिलसिले में धमतरी जिला के मगरलोड ब्लाक ग्राम पंचायत भैसमुंडी में आज मंड़ाई मेला में अंचल के प्रसिद्ध अराध्य देवी माता रिछीन का आगमन हुआ जिसे सम्मान देने के लिए नगर पंचायत मगरलोड के अध्यक्ष प्रतिनिधि खेलावन साहू ने माता का सम्मान फूल माला चढ़ाकर पूजा अर्चना किया जहां हजारों लोगों ने माता से प्रार्थना कर अपने परिवार की रक्षा की कामना किया।