समाधिस्थ,मुनि भूतबली महाराज को पुष्पांजलि।

रिपोर्ट:-बी.एस. वर्मा
आज किला मंदिर पर,महाराज श्री भूतबलि सागर जी के प्रथम समाधि स्मृति दिवस के अवसर पर भगवन श्री श्री विद्यासागर सजी महाराज सभागार में आयोजित पुष्पांजलि सभा मे उपस्थित होकर,मंच पर विराजित मुनिगण को सकल हिन्दू समाज के अध्यक्षगण,प्रमुख सुरेश जी सुराणा,बी.एस. वर्मा एडवोकेट, राजीव जी गुप्ता पत्रकार, सुधीर जी मेहलवार, मुकेश बैरागी, गोपाल जी पांचाल,रमेश बाबू मालवीय, संजय वर्मा पत्रकार,मांगीलाल जी सिसोदिया ने श्रीफल भेंट कर बहुमान किया।एवं पुष्पांजलि दी।विभिन्न प्रदेशों से पधारे जैन बंधुओ ने भी प्रथम समाधि दिवस पर श्रद्धासुमन भेंट किए,।दिगम्बर जैन समाज आष्टा के अध्यक्ष श्रीआनंद जी पोरवाल ने सभी का स्वागत किया।