अब शहर सरकार के मंत्रीमंडल पर नजर प्रेसिडेंट इन कॉउंसिल मेम्बर की सूची जल्द हो सकती हैं जारी

रिपोर्टर श्रीकांत सिंह
एमसीबी- नगर निगम चिरमिरी की एमआईसी सूची जारी होने के बाद अब सबकी निगाहें मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका की प्रेसिडेंट इन काउंसिल के सदस्यों पर है। अब कभी भी पी०आई०सी सूची जारी हो सकती हैं। नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ के मामले में सात पी०आई०सी सदस्यों की सूची नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव जारी करेगी।
*क्या होता है पी०आई०सी*
पी०आई०सी का फुल फॉर्म प्रेसिंडेन्ट इन कॉउंसिल हैं इसे हिंदी में अध्यक्षीय परिषद भी कहते हैं।सरल शब्दों में इसे एक प्रकार से शहर सरकार का मंत्रीमंडल कह सकते हैं। छत्तीसगढ़ नगरपालिका अधिनियम 1961 के प्रावधानों के अधीन नगरपालिका परिषदों में प्रेसिंडेन्ट-इन-कॉउंसिल के गठन की व्यवस्था की गई हैं। उक्त व्यवस्था के अनुसार सम्बंधित अध्यक्ष द्वारा अपने विवेक के आधार निर्वाचित पार्षदों में से प्रेसिंडेन्ट-इन-कॉउंसिल का गठन करते हैं।नगर पालिका में 7 पी०आई०सी सदस्य को अध्यक्ष नॉमिनेट करते हैं।पी०आई०सी में कम से कम एक सदस्य महिला वर्ग से,कम से कम एक सदस्य अन्य पिछड़ा वर्ग से,तथा कम से कम एक सदस्य अनुसूचित जनजाति या अनुसूचित जाति वर्ग से शामिल करना आवश्यक होगा। ये सभी पी०आई०सी सदस्य नगरपालिका अध्यक्ष के प्रसाद पर्यंत ही प्रेसिंडेन्ट-इन-काउंसिल के सदस्य बने रह सकेंगे।शासन द्वारा प्रेसिंडेन्ट-इन-कॉउंसिल हेतु निकायों के वित्तीय एवं प्रशासनिक कामकाज के संचालन के लिए नियम बनाये गए हैं तथा उन्हें विभिन्न शक्तियां भी सौपी गयी हैं।
इन विभागों के बतौर पी०आई०सी सदस्य प्रभारी नियुक्त होते हैं
1. आवास पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग
2.जल कार्य विभाग
3.स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग
4.राजस्व व बाजार विभाग
5.खाद्य नागरिक आपूर्ति, पुनर्वास एवं रोजगार विभाग
6.शिक्षा,महिला एवं बाल कल्याण विभाग
7.विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग
इन सात विभागों में जल कार्य विभाग,लोकनिर्माण विभाग व स्वास्थ्य स्वच्छता विभाग महत्वपूर्ण माने जाते हैं। अमूमन पी०आई०सी मेम्बरों के चयन में अध्यक्ष वरिष्ठता का सम्मान करते हुए निर्वाचित वरिष्ठ पार्षदों को इस महत्वपूर्ण समिति में जगह देते हैं।