करीला मेला को एक दिन शेष,मंगलवार से शुरु होगी तीन दिवसीय मेला की शुरुआत

रिपोर्टर।हरिओम त्यागी
रंगपंचमी पर लगने वाले करीला धाम में मेला के लिए मात्र एक दिन शेष बचा हुआ है।मंगलवार से तीन दिवसीय मेला की शुरुआत होगी।जहां प्रशासन ने मेला को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण करली है।बिजली पानी चिकित्सा मोबाइल टावर सहित अन्य सभी तैयारियों से परि पूर्ण करीला धाम में लाखों श्रद्धालुओं के लिए माता जानकी का दरबार सज धजकर तैयार हो चुका है।मेले में आबंटित सभी दुकानें भी लग चुकी है।साथ ही झूला सर्कश खेल खिलोना आदि की दुकानें भी सजकर तैयार है। इंतजार है तो सिर्फ रंगपंचमी का।प्रशासन ने करीला मेला को लेकर पूरी तरह से कमर कस ली है।करीला मंदिर के ट्रस्ट अध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव ने बताया की प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी पहले से ही सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं पूरा प्रशासनिक अमला दिन ओर रात मेहनत करके श्रद्धालुओं की सुरक्षा ब्यबस्था की लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है।इस बार भी 15 से 20 लाख श्रद्धालुओं की आने की संभावना जताई जा रही है।उसी लेकर सभी तैयारियां की गई है।
करीला मेला में पहली बार दिखेगी नागा साधू बाबा की झलक :
रंगपंचमी के मौके पर लगने वाले करीला मेला में इस बार नागा साधू बाबा की झलक श्रद्धालुओं को देखने को मिलेगी।अलग अलग राज्यों से करीब छह से सात नागा साधू बाबा ने करीला धाम में अपना डेरा जमा लिया है।जो की तेलंगाना गुजरात महाराष्ट्र केरला कर्नाटक बेंगलोर से ये सभी नागा साधू बाबा करीला में आए हुए है।नागा साधू बाबा उमेश गिरी बापू ने बताया की पहली बार सभी अलग अलग राज्यों से नागा साधू हमारे साथ आए हुए हैं।ओर रंगपंचमी पर हम भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।