आज ग्राम जामी में लोधा लववंशी समाज की मीटिंग रखी गई जिसमें लववंशी समाज वालों ने निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का फैसला लिया गया है

रिपोर्टर नितेश लववंशी
ब्यावरा। लोधा लववंशी समाज कराएगा कन्याओं का निःशुल्क सामूहिक विवाहः ब्यावरा के ग्राम जामी में लववंशी समाज को पहली बैठक में 8.51. लाख का सहयोग मिला ग्राम जामी में आज रविवार मीटिंग रखी गई जिसमें सभी लोगों द्वारा बताया गया है कि विंध्यवासिनी माता मंदिर में लोधा समाज ने लखनवास में कन्याओं का निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन करने का फैसला लिया है। इसे लेकर समाज के लोगों ने विंध्यवासिनी मंदिर लखनवास में समाज की बैठक की। पहली ही बैठक में समाज के लोगों ने 8 लाख 51 हजार रुपए से अधिक की राशि सहयोग के रूप में दी। विंध्यवासिनी मंदिर लखनवास में कन्याओं का निःशुल्क सामूहिक विवाह किया जायेगा 26 अप्रैल 2025 को रखा गया है समाज के सभी लोगों द्वारा बताया गया है कि यह आयोजन विंध्यवासिनी माता मंदिर लखनवास के पास होगा। उन्होंने इसे समाज के स्वर्णिम भविष्य की नींव बताया है की
आयोजन स्थल का चयन कर लिया गया है और तयारियां शुरू हो चुकी हैं। ←