मिसरौली में चल रहे MPL टूर्नामेंट में पहुंचे भादर ब्लॉक प्रमुख प्रवीण सिंह ने खिलाडियों से की मुलाकात

रिपोर्ट पवन कुमार तिवारी
अमेठी(उत्तर प्रदेश) – IPL की तर्ज़ पर मिसरौली में चल रहे MPL सीजन वन जो कि 15 मार्च से 24 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसमें 16 लोगों ने अपनी टीम के लिए पाइन्ट के तौर पर खिलाड़ी खरीदे गए हैं,
दूसरे दिवस के मैच में सनी इलेवन अमेठी और परमहंस क्रिकेट क्लब टीकरमाफी के खिलाड़ियों से मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अमेठी भाजपा उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख प्रवीण सिंह ने हाथ मिलाकर परिचय लिया और बैटिंग कर मैच का शुभारम्भ किया, इस मौके पर डिम्पू सिंह, अनुपम मिश्रा, चंचल तिवारी, हनुमान प्रसाद मिश्र, डब्लू पांडेय, सूरज सिंह, हर्ष तिवारी, शिवम तिवारी, विवेक कुमार सिंह, अजीत सोनी आदि सदस्य लोग मौजूद रहे