जड़जड़ा निवासी नंदूराम कंवर 12 दिन से लापता परिवार वाले परेशान, थाने में कराई गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज

रिपोर्टर लक्ष्मण कश्यप गरियाबंद
बीते दिनों जड़जड़ा निवासी नंदूराम कंवर पिछले 12 दिन से लापता है, घर परिवार वालो का बुरा हाल है, आखिर गया तो गया कहा और कही गया भी है तो अभी तक घर वापस क्यों नही लौटा इस भारी दुख से चिंतित परिवार जिसकी पिता स्व.सुमन कंवर उम्र 35 वर्ष शिव चौक जड़जडा जिला गरियाबंद निवासी है। परिजनों ने बताया की नंदूराम कंवर 3 मार्च को रात 09 बजे मेला मड़ाई देखने घर से निकला है और साथ में अपना टीवीएस एक्सल दुपहिया वाहन लिए जिसका अभी तक समाचार लिखे जाने तक कोई जानकारी सूचना नही मिल पाई है। परिजन बहुत चिंतित है और अपने जितने भी चित परिचित रिश्तेदार है सबसे संपर्क किया लेकिन कही कोई जानकारी नहीं मिला। घर वाले थक हार कर बहुत परेशान होकर आखिर कार नजदीकी सिटी कोतवाली गरियाबंद में 6 मार्च को गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई जिसकी अभी तक कोई सूचना जानकारी नही मिली।
आवेदक जगमोहन कंवर ने बताया की भाई नंदूराम कंवर पिता स्व. सुमन कंवर, उम्र 35 वर्ष शिव चौक जड़जड़ा जिला गरियाबंद निवासी है जो अपने परिवार के साथ रहता है खेती किसानी रोजी मजदूरी का काम करता है जिसके दो बच्ची है जो 3 मार्च दिन सोमवार को लगभग शाम 6:00 बजे नंदू की पत्नी लक्ष्मी बच्चों को लेकर स्कूटी मोटरसाइकिल में निकली थी। उसी रात लगभग 9:00 बजे नंदुराम कंवर अपने टीवीएस एक्सएल क्रमांक सीजी 04 एलजी 6272 से गरियाबंद मड़ाई मेला देखने निकाला था जिसे गांव के लोगों द्वारा गरियाबंद मड़ाई मेला में घूमते देखा बताया गया। जगमोहन कंवर ने बताया मेरा भाई मेला मड़ाई देखने गरियाबंद आया था जिसका अभी तक पता नही चल पाया घर वापस नहीं आया है मेरा भाई को आसपास गांव में रिश्तेदारों में जाकर तथा फोन के माध्यम से काफी पता तलाश किया जो नहीं मिला मेरा भाई नंदू कंवर कहीं गुम हो गया है साथ में मोबाइल नंबर 6991218102 रखा है जो बंद बता रहा है। जिसका हुलिया रंग सांवला ऊंचाई 4.5 फीट साधारण कद काठी बाल काले घुंघराले फुल पैंट शर्ट पहना है। साथ में गमछा रखा है, चप्पल पहना है, हिंदी छत्तीसगढ़ी बोलता है। साथ में अपने पास टीवीएस एक्सएल क्रमांक सीजी 04 एलजी 6272 वह मोबाइल नंबर 6991218102 रखा है जिसकी सूचना रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 07.2025 कायम कर जांच पता सजी लिया गया तथा गुम इंसान की सूचना डीसीआरबी डीसीबी शाखा तथा पुलिस कंट्रोल/ समस्त थाना/ चौकी को आर एम के माध्यम से भेजी जाती है। सिटी कोतवाली गरियाबंद सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र वर्मा ने बताया की पता तलाश जारी है बीते दिन परिजन के जान पहचान वाले अतरमरा पांडुका के आसपास देखे जाने की बात कही गई थी सूचना मिलते ही उसके आसपास पता करने का प्रयास किया गया लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नही मिल पाई।
परिवार जनों ने कहा है की अपने काम से काम रखने वाला वाला एक साधारण सा व्यक्ति आखिर कहा गया होगा आप जहा कही भी हो अच्छे से रहना और घर वापस आना आपके परिवार वाले आपको बहुत याद कर रहे हैं। आप सबसे आग्रह है नंदूराम कंवर जहा कही भी दिखे इस नंबर पर संपर्क करे – 9644172635 गजेंद्र कंवर।