समाजसेवी विजय सिंह गौतम महिदपुर में रंगपंचमी पर्व पर रंगारंग गेर में होंगे शामिल-समिति को किया सहयोग

रिपोर्टर – अविनाश महाराज
उज्जैन/महिदपुर। रविवार को महिदपुर प्रवास पर पधारे समाजसेवी विजय सिंह गोतम ने आगामी रंग पंचमी उत्सव पर निकलने वाली रंगारंग गैर में शामिल होने की बात कही है। साथ ही समाजसेवी द्वारा आयोजन समिति को अपनी ओर से ₹11000 सहयोग भेंट किए हैं। गौतम ने बताया कि महिदपुर में रंग पंचमी उत्सव समिति के सभी माननीय गणमान्यजनों की उपस्थिति में रंगपंचमी पर्व पर निकलने वाली गैर को मेरी ओर से ग्यारह हजार रुपए भेट किए हैं। सभी को रंगपंचमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाए ओर बधाई देता हूं। प्राचीन परंपरा का निर्वाह करते हुए हिंदू समाज द्वारा रंग पंचमी उत्सव बड़े ही उत्साह के साथ महिदपुर में मनाया जाता रहा है। समस्त देशवासियों व विधानसभा के निवासियों को हमारा यही संदेश है की अमन चैन व सद्भाव के साथ त्यौहार को मनाए।