इंदौर में जनप्रतिनिधियों की होली: सांसद लालवानी समेत कई नेताओं ने खेली फूलों की होली

रिपोर्टर :: सुमित कुमार
इंदौर में होली के अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती और संस्था सादगी के सहयोग से ‘फागुन के रंग, सादगी के संग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संस्था के कार्यकर्ता अंकित परमार ने बताया की कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक गोलू शुक्ला, रमेश मेंदोला व मधु वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। भाजपा संभागीय प्रभारी राघवेंद्र गौतम, जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा और नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा भी मौजूद रहे।
लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सभी अतिथियों ने होली के पारंपरिक रंगों में सराबोर होकर सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया। जीतू जिराती ने कहा कि होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि प्रेम और सद्भाव का पर्व है। यह आयोजन हमारी संस्कृति को सहेजने और समाज को एकजुट करने का प्रयास है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने फूलों की होली खेलकर वातावरण को भक्तिमय बनाया।