पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोड़ के अथक प्रयास से पांढुर्णा जिले की सौसर, पांढुर्णा विधानसभा क्षेत्र की जनता को मिली करोड़ों के विकास कार्यों सौगात

रिपोर्टर धीरज सिंह चंदेल
गत दिवस पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ ने प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह से भेट कर 7 विकास कार्यों हेतु बजट में आवंटन देने की मांग की थी। जिसे हालही में बजट में स्वीकृति मिली। जिसमें पांढुर्णा पूर्व रेलवे में क्रासिंग पर ओवरब्रिज हेतु 80 करोड़, राजौरा कला से पांढुर्णा सड़क हेतु 3 करोड़, सर्किट हाउस पांढुर्णा हेतु 3 करोड़, सौसर विधानसभा में खैरी से बड़ोसा 3 किमी 3 करोड़ 75 लाख, बिछुआ बगू में पुलिया 1 करोड़ 70 लाख, सावंगा बायपास सड़क हेतु 30 करोड़ 88 लाख, खैरितायगाव पहुंच मार्ग हेतु 1 करोड़ 30 लाख का समावेश है। पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय में कृषि संकाय खोलने हेतु भी मंत्रीद्वय से चर्चा की है। पांढुर्णा जिले को मिली इस सौगात पर मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं मंत्रीद्वय का आभार व्यक्त किया।