नगर परिषद की लापरवाही, स्ट्रेट लाइट के कनेक्शन खुले पड़े हुए आ सकते है करंट की चपेट मे

रिपोट =लक्ष्मण रैकवार
तेंदूखेड़ा =नगर के मुख्य मार्गो की सुंदरता बढ़ाने के लिए नगर परिषद ने बीच रोड पर डिवाइर पर स्ट्रेट लाइट तथा रंगीन लाइट के पोल लगाए हुए थे। यह लाखों रूपये के खम्भे थे जो शुरू से ही विवादों मे रहे थे। इन खम्बो से ज़ब लाइट जली थी तो शहर की सुंदरता बड़ी थी मगर इसको लगाने मे नगर परिषद ने बहुत लापरवाही वरती थी। इसमें बिजली सप्लाई हेतू जो बायरिंग की थी वह बेहद घटिया तरीके से की गई थी इन पोलो की लाइन बार बार शार्ट हो जाती थी इन पोलो को लगे लगभग एक वर्ष हो चूका है। ओर वे अब ऐसी लगने लगी है की वर्षो से कोई कबाड़ खड़ा किया गया हो, नगर परिषद ने इन पोलो मे जो विद्युत कनेक्शन किए है वो निम्न स्तर के तथा देशी अंदाज मे किये हुए है। नगर परिषद ने हर पोल के नीचे ज्वाइटो मे टेप लगाया हुआ है जिनमे कही कुछ जगह टेप खुले हुए है ओर जहा यह पोल लगे हुए है वहा लोहे के डिवाइडर लगे हुए है लोग अक्सर डिवाइडर को पकड़ कर रोड के इस पार से उस पार हो जाते है। अक्सर बच्चे डिवाइडर को पकडकर खेलते नजर आते है ओर मवेशी भी डिवाइडर के सम्पर्क मे आ जाते है। अगर कोई खुला कनेशन उस डिवाइडर के सम्पर्क मे आजाये तो हादसा बड़ा हो सकता है। इस हादसे मे लोगो की जान भी जा सकती है। नंदू केवट, चंद्र प्रताप ने बताया की अक्सर रात मे इन खम्भो के नीचे जहाँ कनेशन है वहा हल्की हल्की स्पर्किंग होती रहती है ओर कभी कभी पूरी केवल ही जल जाती है। मगर नगर परिषद की विद्युत इकाई कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।