अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अंतर्गत आमला रेलवे द्वारा शानदार कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्टर मोहम्मद आसीफ लंघा
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मध्य रेल नागपुर मंडल के माननीय मंडल रेल प्रबंधक श्री विनायक गर्ग साहब के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती सांझी जैन के कुशल नेतृत्व में मध्य रेल आमला द्वारा रेलवे इंस्टीट्यूट प्रांगण रेलवे कालोनी आमला में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन हुआ।स्टाफ बेनिफिट फंड मध्य रेल के संयोजन में महिला सशक्तिकरण समिति द्वारा महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ,कार्यक्रम मे महिलाओ की रेलवे मे भूमिका पर प्रकाश डाला गया,विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमती मेघना अनिल कुमार पाटिल आमला उपस्थित थी।विशेष अतिथि के तौर पर डॉ लवी आर्य रेलवे चिकित्सकआमला एवं अनिशा शर्मा नर्सिंग अधीक्षक,श्रीमती ओमवती विश्वकर्मा पार्षद रेलवे कालोनी आमला,श्रीमती गीता निरंजन एवं श्रीमती भावना पंत उपस्थित थी।कार्यक्रम विशेष रूप से ए आर धोटे कल्याण निरीक्षक,हरिमोहन निरंजन टी आई आर पी एफ आमला, बी के सूर्यवंशी एस एस ई सी एंड डब्ल्यू,सतीश मीणा सचिव रेलवे इंस्टीट्यूट आमला, एस डी पंत कमर्शियल सुप्रिटेंडेंट,ए के जैन सी सी ओ आर, पवन मिश्रा सी टी आई उपस्थित थे कार्यक्रम में समाजसेवी मनोज विश्वकर्मा सहित स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।कार्यक्रम के संयोजक ए आर धोटे ने बताया की मध्य रेल द्वारा आज महिला दिवस पर महिला रेल कर्मचारियों के हितार्थ इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम में महिला रेल कर्मचारियों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए विभिन्न प्रकार के मनोरंजक ओर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम सम्पन्न हुए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें सभी महिला रेल कर्मचारियों ने भाग लिया,विभिन्न खेल कूद के कार्यक्रमो के साथ साथ तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम के अंत में सभी को पुरस्कृत भी किया गया। दोपहर से शाम तक चले इस कार्यक्रम में सभी महिला रेल कर्मचारियों ने तन्मयता के साथ भाग लिया।महिला दिवस पर महिला रेल कर्मचारियों के इस आयोजन की सभी ने सराहना की।अपने उद्बोधन में अतिथियों ने कहा की महिलाएं बड़े ही कुशलता पूर्वक अपने कर्तव्य निभाती है वह अपने कर्तव्य के साथ साथ परिवार का भी ध्यान रखती है।कार्यक्रम में वरिष्ठ महिला रेल कर्मचारियों का सम्मान भी किया गया।कार्यक्रम का मंच संचालन भावना पंत ने किया और आभार प्रदर्शन ए आर धोटे कल्याण निरीक्षक ने किया।
कार्यक्रम में प्रतियोगिता का संचालन मीना करोले एवं अनिता झा ने किया।कार्यक्रम में संगीता पहाड़े, मेघा नागले,कविता,कल्पना उघड़े,ज्योति प्रजापति,अंजना लोखंडे,ज्योति झरबडे,विनीता पाटिल सहित एक सैकड़ा महिला रेल कर्मचारी उपस्थित थी,साथ ही बड़ी संख्या में महिला कर्मचारियों ने प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कार जीता।