छात्रावास अधीक्षक को बर्खास्त करने के लिए एबीवीपी ने दिया ज्ञापन

रिपोर्ट मोहित परमार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है तथा विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर समय-समय पर छात्रों के लिए कैंपस से लेकर सड़क पर लड़ता आया है गत दिवस अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को ध्यान में आया कि ग्राम लबरावदा में स्थित आवासीय एकलव्य परिसर में बने का छात्रावास में एक छात्रा ने अंदर से कमरे को बंद कर फांसी पर झूलकर आत्महत्या कर ली थी विद्यार्थी परिषद को यह मामला संदिग्ध लगता है एवं इस विषय को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में सहायक आयुक्त कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौपा , ज्ञापन में विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री करण राठौर ने बताया कि छात्रावास में बालिका की आत्महत्या संदिग्ध है, और इस आत्महत्या के लिए छात्रावास अधीक्षिका की जिम्मेदारी तय होती है, तथा ध्यान में आता है कि अधीक्षिका छात्रावास के प्रति अपने उत्तरदायित्व का ठीक से निर्वहन नहीं कर रही है तथा छात्रावास में रहने वाली छात्राओं से संवाद की कमी भी महसूस होती है यह घटना संवाद हीनता का ही परिणाम है, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सहायक आयुक्त कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए छात्रावास अधीक्षक को हटाने की मांग की, जिससे होने वाली जांच प्रभावित न हो तथा सारी घटना की जांच करते हुए संबंधित दोषियों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस रिपोर्ट दर्ज की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो, तथा विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि छात्रावास अधीक्षक को नहीं हटाने की स्थिति में सहायक आयुक्त तथा जिला प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा । यह एक छात्रा के न्याय की मांग है, जब तक छात्रा को न्याय नहीं मिलेगा विद्यार्थी परिषद आंदोलन करती रहेगी। इस दौरान अभाविप धार के जिला संयोजक रोहित रघुवंशी प्रमुख रूप से उपस्थित थे