भारतीय सेना (अग्निवीर) में भर्ती हेतु इच्छुक उम्मीदवारों के जागरूकता के लिए जिले में लगाया जाए कैंप-कलेक्टर

संभागीय ब्यूरो चीप शिवलखन शुक्ला
शहडोल/अनूपपुर 17 मार्च 2025/ कलेक्टर हर्षल पंचोली ने भारतीय सेना (अग्निवीर) में भर्ती होने हेतु इच्छुक उम्मीदवारों के जागरूकता के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अनूपपुर के प्राचार्य को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी के साथ समन्वय कर कैंप आयोजित कर निर्धारित मापदण्डों के आधार पर ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवारों का पंजीयन कराने के निर्देश दिए। जिससे जिले के युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर मुहैया हो सके तथा उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर किया जा सके। कलेक्टर ने कहा है कि आयुष्मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत शेष पात्र हितग्राहियों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के उद्देश्य से आपके द्वार-निरामयम अभियान के रूप में सेवा माह का क्रियान्वयन किया जा रहा है। यह सेवा माह 7 अप्रैल 2025 तक चलाया जायेगा। उन्होंने अभियान का सफल संचालन कर वांछित लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। कलेक्टर हर्षल पंचोली आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, सहायक कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ महिपाल सिंह गुर्जर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर सुधाकर सिंह बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा अजीत तिर्की सहित विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग से प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में चयनित नवीन ग्रामों में सर्वे कार्य, ग्राम विकास योजना के संबंध में तथा प्रधानमंत्री जन मन योजना के अंतर्गत जनजाति हितग्राहियों के सर्वे एवं आवास के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिस पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि पीएम जनमन योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का सर्वे किया जा रहा है। जिस पर कलेक्टर ने कहा कि सर्वे में कोई भी पात्र हितग्राही ना छूटे इसका विशेष ध्यान रखा जाए।बैठक में कलेक्टर ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु कक्षा 9वी से अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर शिक्षकों के ट्रेनिंग, किताबों की उपलब्धता, स्टूडेंट का ओरियंटेशन, सेमिनार इत्यादि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को प्रत्येक गांव का भ्रमण कर बच्चों का स्कूलों में विधिवत नामांकन कराने के निर्देश दिए तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को ग्राम पंचायतों में अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाने हेतु निर्देशित किया, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों के नामांकन नवीन शैक्षणिक सत्र में किया जा सके।
बैठक में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से टेली मेडिसिन संचालन हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत स्तर पर जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उन्हें नोडल के रूप में नियुक्त किया जाए तथा खंड चिकित्सा अधिकारी को सहायक नोडल के रूप में नियुक्त किया जाए। इसी प्रकार कलेक्टर ने जिला स्तर पर भी एक कंट्रोल रूम बनाए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। ताकि प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रदाय की जाने वाली टेली मेडिसिन सुविधाओं की मॉनीटरिंग सुनिश्चित की जा सके। जिससे नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को चिकित्सकीय शिक्षण संस्थाओं की मान्यता हेतु भौतिक निरीक्षण कार्य कराए जाने के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कलेक्टर को बताया कि पैरामेडिकल कॉलेज का निरीक्षण हो चुका है तथा शेष संस्थाओं का निरीक्षण शीघ्र ही कर लिया जाएगा। बैठक में कलेक्टर ने नशीले पदार्थों की जांच, दस्तक अभियान, अनुपयोगी एंबुलेंस वाहनों की नियमानुसार नीलामी, जिले में ब्लॉक स्तर पर ब्लड ट्रांसफ्यूजन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ब्लड स्टोरेज यूनिट की स्थापना/संचालन हेतु ब्लड बैंक में रेफ्रिजरेटर आवंटन के संबंध में निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने सर्व शिक्षा अभियान के डीपीसी से कक्षा प्रथम से अष्टम तक शैक्षणिक सत्र 2025-26 में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं अन्य पाठ्य-पाठन सामग्री के वितरण के संबंध में तथा शासकीय विद्यालयों में गणवेश की राशि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अधिकारी को रबी विपणन वर्ष 2025-26 हेतु पंजीयन की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर पंजीयन बढ़ाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारियों से संपत्ति कर के वसूली के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन कार्य, राजस्व विभाग, सीएम हेल्पलाइन प्रकरण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यानिकी विभाग सहित अन्य विभिन्न विभागों के विभागीय योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।