विद्युत बकायादारों पर होगी विद्युत विच्छेदन की बड़ी कार्यवाही

रिपोर्ट नीरज सेन
लटेरी एई नीरज गुप्ता ने बताया कि शहर एवं लटेरी विकासखंड में कुल 28500 उपभोक्ताओं पर 36.13 करोड़ रुपए बकाया है जिसमें लटेरी शहर में 4500 कुल उपभोक्ताओं पर 2.96 करोड़ रुपए के विद्युत बिल बकाया हैं जिसके तहत मार्च माह में बकायादारों से वसूली हेतु कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिसमें विद्युत कनेक्शन विच्छेदन, कुर्की, वि.अधी. 2003 की धारा 138 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी, जब इस संबंध में विस्तृत जानकारी एई नीरज गुप्ता से ली गई तो उन्हेंने बताया कि मार्च माह में सभी सरकारी विभागों पर भी वसूली की कार्यवाही शुरू की जा चुकी है सर्वाधिक बकाया निम्न निकायों पर है जिसमें नगर परिषद लटेरी से 55 लाख, स्कूल शिक्षा विभाग से 20 लाख, ग्राम पंचायत नल जल पीएचई विभाग से 162 लाख रुपए बकाया है इस संबंध में आज दिनांक 16 मार्च को उपमहाप्रबंधक महोदय द्वारा की गई समीक्षा में स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि विद्युत विच्छेदन की कारवाही और तेज की जाए खासकर शहरी क्षेत्रों में