कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने की विकास और निर्माण कार्यो तथा योजनाओं की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा

रिपोर्टर अमित जैन
रायसेन (जिला ब्यूरो चीफ )कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं, विकास और निर्माण कार्यो की विस्तृत समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है। आगामी एक सप्ताह में लक्ष्य प्राप्ति हेतु तेजी से कार्य किया जाए। कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्माणाधीन आवासों का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश सभी जनपद सीईओ को दिए।
कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने माह जनवरी 2025 में प्राप्त आवास प्लस के नवीन लक्ष्यों के विरूद्ध स्वीकृत आवासों की भी जानकारी लेते हुए शेष आवासों को शीघ्र स्वीकृत करने के निर्देश दिए। जिले में आवास प्लस अंतर्गत 20180 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके विरूद्ध 16773 आवास स्वीकृत हो गए हैं तथा 1401 आवासों की स्वीकृति की कार्यवाही प्रचलन में है। डुप्लीकेट जॉब कार्ड होने के कारण 2006 पीएम आवास स्वीकृत नहीं हुए हैं जिनमें नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
जनपद सीईओ और एई को नोटिस जारी करने के निर्देश
कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में बनाए जा रहे अटल ग्राम सेवा सदन पंचायत भवनों के निर्माण कार्य की विगत एक सप्ताह की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सांची जनपद की ग्राम पंचायत बारला, बर्रूखार, गुंदरई, चांदना, भूसीमेटा सहित अन्य ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन अटल ग्राम सेवा सदन पंचायत भवनों में अभी तक हुए निर्माण कार्य से अधिक राशि का भुगतान निर्माण एजेंसी को किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जनपद सीईओ सांची तथा एई से अधिक भुगतान होने के बाद भी संबंधितों पर कार्रवाई नहीं किए जाने का कारण जानते हुए नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने संतोषजनक जबाव प्राप्त नहीं होने पर सांची जनपद सीईओ श्रीमती बंदू सूर्यवंशी तथा एई श्री आशीष कुमार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत धनाश्री में भी अटल पंचायत भवन के निर्माण कार्य से अधिक राशि का भुगतान होने पर बाड़ी जनपद एई को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
पीएम आवास योजना शहरी के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश
नगरीय विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की विगत एक सप्ताह की प्रगति की जानकारी लेते हुए गैरतगंज और औबेदुल्लागंज निकाय में विगत एक सप्ताह में एक भी पीएम आवास पूर्ण नहीं होने पर पीओ डूडा को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने वॉटर बाडी योजना अमृत 2.0 में भी प्रगति ठीक नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। कलेक्टर द्वारा सभी सीएमओ को निर्देश दिए गए कि ग्राष्म ऋतु में निकायों में पेयजल की समस्या ना हो, इसके लिए अभी से तैयारियां करें। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी लेते हुए नागरिक स्वच्छता फीडबैक बढ़ाने के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिए।
वन भूमि पर अवैध उत्खनन करने वालों पर करें ठोस कार्रवाई
कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने वन विभाग की समीक्षा के दौरान वन भूमि पर अवैध उत्खनन के प्रकरणों तथा की गई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी ली। वन परिक्षेत्र रायसेन में फरवरी माह में अवैध उत्खनन के केवल दो प्रकरण बनाने तथा वन परिक्षेत्र औबेदुल्लागंज में अवैध उत्खनन का केवल एक प्रकरण बनाने की जानकारी देने पर कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने एसडीओ रायसेन तथा औबेदुल्लागंज पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि दिखाए गए आकड़े सही नहीं है। अवैध उत्खनन करने वालों सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ना कि उन्हें संरक्षण देना चाहिए। उन्होंने एसडीओ रायसेन तथा औबेदुल्लागंज को कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए अवैध उत्खननकर्ताओं के विरूद्ध ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही जप्त वाहनों को राजसात करने की कार्रवाई के भी निर्देश दिए।
दिखावटी नहीं, प्रभावी कार्रवाई की जाए
खनिज विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्धारित राजस्व लक्ष्य तथा अभी तक प्राप्त लक्ष्य की जानकारी लेते हुए कहा कि 32 करोड़ रू के लक्ष्य के विरूद्ध अभी तक 14 करोड़ 76 लाख रू की ही राजस्व प्राप्ति हुई है जो कि कम है। खनिज निरीक्षक द्वारा मार्च माह में अभी तक जिले में अवैध उत्खनन और परिवहन के 29 प्रकरण ही दर्ज करने तथा 27 वाहन जप्त किए जाने की जानकारी देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कार्रवाई दिखावटी नहीं, ठोस होनी चाहिए। जिले में खनिजों के अवैध उत्खननकर्ताओं तथा परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने प्रतिदिन फील्ड पर भ्रमण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा सभी एसडीएम को भी खनिजों के अवैध उत्खनन तथा परिवहन पर रोक लगाने हेतु कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।
निर्देशों के उपरांत भी प्रगति नहीं होने पर नोटिस जारी करने के निर्देश
बैठक में कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने जल संसाधन विभाग की समीक्षा करते हुए निर्माणाधीन कार्यो की जानकारी ली। मोहनिया तालाब का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अंतिम समयावधि 14 मार्च 2025 बीतने के बाद भी अभी तक बांध कार्य 90 प्रतिशत तथा नहर का कार्य 35 प्रतिशत ही पूर्ण हुआ है। उन्होंने कार्यपालन यंत्री प्रतिभा सिंह को पुनः नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए पद के अनुरूप गंभीरता दिखाने के लिए कहा।
बैठक में सीएम राइज स्कूल भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए 86 अपूर्ण आंगनवाड़ी भवनों का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही सभी आंगनवाड़ी भवनों में पेयजल और विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार, डिप्टी कलेक्टर सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे। अनुभागों से एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ सहित अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।