बटियागढ़ में बसपा के संस्थापक श्री कांशीराम साहब कि जयंती मनाई गई

रिपोर्ट मुकुल असाटी
बटियागढ़ में बसपा के संस्थापक श्री काशीराम साहब की जयंती मनाई गई
दमोह/बहुजन समाज पार्टी ने 15 मार्च 2025 को सम्पूर्ण देश के साथ-साथ बसपा दमोह यूनिट द्वारा बटियागढ़,दमोह में बामसेफ,डी एस-4,बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के जन्म जयंती पर कोटि-कोटि नमन करते हुये जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि मा.सी.एस. बौद्ध जी (जोन प्रभारी सागर) ने मान्यवर साहब जी के जीवन संघर्ष,बहुजन समाज पार्टी के संगठन व आदरणीय बहन जी के संघर्ष व उ.प्र. में चार बार बनी सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की।जिले की चारों विधान सभा स्तर पर संगठन बैठकें तय की गयीं। संगोष्ठी में जिला प्रभारी गणो में मा.आशाराम चौधरी,मा. के.एल.लारिया,मा.रविशंकर एवं मा. कोमल अहिरवार ने विचार रखे! जयंती समारोह में महाराज सिंह लोधी वि.स. महासचिव,चिंतामन पूर्व वि.स.प्रभारी,जोगेंद्र चौधरी,डालचंद चौधरी BVF,रामचरण कुशवाहा सरपंच ,भगवान दास,प्रदीप अहिरवार BVF ,कंछेदी,गया प्रसाद,फारुक खान,हरविंद्र,अजय बौद्ध,बबलू जाटव,वीरेश्वर सेन,भवानी पूर्व सरपंच आदि के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थित रहे..कार्यक्रम का संचालन दिनेश चौधरी जि.कोषाध्यक्ष ने किया। दमोह के जिलाध्यक्ष इंजी. गोवर्धन राज ने कार्यक्रम कि अध्यक्षता के साथ बसपा संगठन को मजबूत करने,पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प दिलाते हुये मान्यवर कांशीराम साहब कि जयंती कि बधाई दी एवं उन्हें कोटि-कोटि नमन कर आभार व्यक्त के साथ कार्यक्रम का समापन किया।