गोपी जिचकार को मिला मोदी का प्रशंसा पत्र और किताब

रिपोर्ट,, धिरज सिंह चंदेल
सौसर:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात शो का आयोजन भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित किया जाता है। मन की बात शो को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर क्विज का आयोजन किया जाता है। इस क्विज में भारत स्तर पर शीर्ष दस युवाओं को प्रधानमंत्री श्री मोदी की ओर से लेटर और किताब भेजी जाती है। इसी तारत्म्य मर सौसर तहसील के तिनखेड़ा के 17 वर्षीय युवा गोपी जिचकार को प्रधानमंत्री की ओर से मन की बात का प्रशंसा पत्र और किताब प्राप्त हुई।
गोपी को इस उपलब्धि पर पिता अनिल जिचकार माता आशा जिचकार ने शुभकामनाएं दी साथ ही न्यू रेवनाथ चौरे पब्लिक स्कूल के संचालक डॉक्टर संजय चौरे एवं डॉक्टर स्मिता चौरे ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।