नगर परिषद सुसनेर के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस के पार्षद

रिपोर्ट । अक्षय राठौर।
सुसनेर। नगर परिषद द्वारा लंबे समय से आरटीआई के तहत जानकारी नहीं देने पर शनिवार को कांग्रेस पार्षदों का गुस्सा फुट पडा और नगर परिषद के बाहर धरने पर बैठ गए पार्षदों ने पत्रकारों से बात करते हुवे नगर परिषद पर आरोप लगाया की परिषद भ्रष्टाचार कर रही और भेदभाव की राजनीति कर रही है पार्षद नईम मेव अहमद ने बताया की नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा भेदभाव की राजनीति की जा रही है कांग्रेस पार्षदों के वार्डो में किसी भी तरह के विकास कार्य अभी तक नहीं हुवे हमारे द्वारा वार्ड के विकास का एजेंडा परिषद की बैठक में रखा जाता है लेकिन उसे पास नहीं किया जाता, परिषद में जल्द ही बैठक कराई जाए जिसमे परिषद के लंबित कार्यों पर फैसला लिया जा सके ऐसे अनेक गंभीर आरोप पार्षदों द्वारा नगर परिषद पर लगाए है जिस पर नगर परिषद सीएमओ द्वारा पार्षदों को आश्वासन दिया की आरटीआई की जानकारी आपको आज ही उपलब्ध करवा दी जायेगी इस मौके पर कांग्रेस पार्षद नईम अहमद मेव, राकेश कानूडिया, इबाद उल्लाह , इमरान मेव , शहर कांग्रेस अध्यक्ष आशीष त्यागी, दीपक राठौर, नक्कू लाला आदि कार्यकर्ता मौजूद थे,