भारत माता के लाल भगत सिंघ, राजगुरु और सुखदेव वीर सपूतों का बलिदान दिवस परासिया में मनाया गया

रिपोर्टर -गोपाल यादव
छिंदवाड़ा/परासिया* -खबर अपना शहर परासिया से जहां पिपरिया रोड वार्ड क्रमांक 02 में स्थित भगत सिंघ चौक में प्रतिवर्ष अनुसार सरदार भगत सिंघ सेवा समिति के द्वारा 23 मार्च बलिदान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरदार भगत सिंघ जी की प्रतिमा का जल एवं दुग्ध अभिषेक किया गया तत्पश्चात वीर भगत सिंह जी की प्रतिमा पर तिलक लगाकर माल्यार्पण किया गया जहां कार्यक्रम में उपस्थित समिति के राष्ट्रभक्त सदस्यों ने बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित किया तो वही वार्ड एवं नगर के गणमान्य राष्ट्रभक्तों ने भी तिलक लगाकर एवं श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि प्रेषित की तो वहीं कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने भारत माता की जय और वीर भगत सिंघ अमर रहे वीर राजगुरु अमर रहे एवं वीर सुखदेव अमर रहे के जय घोष लगाए गए तो वही कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय नगर संघ चालक श्रीमान रवि मोहन जी श्रीवास ने भारत माता के वीर सपूतों के जीवन पर अपने विचार रखें जहां उन्होंने बताया कि भगत सिंघ बालकाल से ही राष्ट्रभक्त थे जब वह छोटे थे तब उन्होंने अपनी आंखों से जलियांवाला बाग कांड देखा तब वह बहुत ही ज्यादा विचलित और परेशान हुए और उन्होंने यह संकल्प लिया कि मैं अपने देशवासियों का प्रतिशोध इस अत्याचारी अंग्रेजी सरकार से अवश्य लूंगा तभी कुछ समय पश्चात भगत सिंघ कुछ क्रांतिकारियों एवं नेताओं के संपर्क में आए और जब एक आंदोलन के दौरान अंग्रेजों के द्वारा लाठी चार्ज में लाला लाजपत राय जी की हत्या अंग्रेजों के द्वारा की गई तभी उन्होंने यह ठान लिया कि इस अत्याचारी गूंगी बहरी सरकार को सबक सिखाना ही होगा और उन्होंने अपने क्रांतिकारी साथी मित्रों के साथ संसद में बमबाजी किया और पर्चे फेंके और अपनी गिरफ्तारी दे दी जिससे पूरे देश में एक संदेश भी गया और अंग्रेजी सरकार घबरा गई। तो वही मुख्य वक्ता ने बताया कि अंग्रेजों की सरकार ने उस समय भले ही उन वीरों को फांसी देकर उनकी हत्या कर दी किंतु देश के लोगों के दिलों से उनके विचार नहीं खत्म कर पाई जिसका परिणाम आज हम सभी युवा यहां एकत्र होकर भारत माता के बेटे उन वीरों का बलिदान दिवस मना रहे हैं और उनके विचारों पर चर्चा भी कर रहे है। जहां बारी-बारी सभी राष्ट्रभक्तों ने भगत सिंघ जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया जहां कार्यक्रम में परासिया नगर पालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय ने भी उपस्थित होकर प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम में भगत सिंघ सेवा समिति से देवराज यादव, इंद्र प्रसाद यादव, अविनाश यादव, अमित यादव, निलेश यादव, ओम यादव, मनोज सोनी, दीपांशु यादव, राहुल लोखंडे, भानु राज, सितेश कुमरे, भूपेंद्र डेहरिया, हर्ष पाल एवं युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ मुखर्जी आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।