राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने किया ‘मुनि श्री क्षमा सागर गौ ग्रास भंडार गृह’ का भव्य लोकार्पण

रिपोर्टर: अमित जैन
रायसेन( जिला ब्यूरो चीफ) गौसेवा, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने आज बरेली, समनापुर गोशाला में ‘मुनि श्री क्षमा सागर गौ ग्रास भंडार गृह’ का भव्य लोकार्पण किया। यह भंडार गृह विधायक निधि से निर्मित हुआ है और इसका उद्देश्य गौमाताओं के उत्तम आहार और देखभाल के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
इस गरिमामयी समारोह में आचार्य श्री विद्यासागर जीव रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान ट्रस्ट दयोदय महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार जैन एवं कार्यक्रम में टीम पहल बरेली, नगर व्यापार महासंघ, हिंदू उत्सव समिति, नगर परिषद बरेली, समाजसेवी, गौसेवा प्रेमी और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
अतिथियों ने गौसेवा और पर्यावरण संरक्षण की इस महत्वपूर्ण पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। इस आयोजन ने लोगों में गौसेवा के प्रति समर्पण की भावना को और अधिक सशक्त करने का कार्य किया।
गौसेवा को मिला नया संबल, गौमाताओं की सेवा होगी अधिक सुचारू
समनापुर गोशाला वर्षों से गौसेवा और जीव रक्षा के कार्यों में अग्रणी रही है। इस गौ ग्रास भंडार गृह के निर्माण से गौमाताओं के आहार और देखभाल की व्यवस्था अधिक सुचारू रूप से की जा सकेगी।
गोशाला के अध्यक्ष चंद्र कुमार जैन ने बताया कि यह भंडार गृह आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, ताकि गौशाला संचालन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो और गौमाताओं को भरपूर आहार प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि यह परियोजना गौसेवा के प्रति समर्पित लोगों के सहयोग से सफल हुई है और भविष्य में भी इस प्रकार के प्रयास जारी रहेंगे।
बेटियों के सम्मान में ‘कुल गौरवी परिवार सम्मान’ का भव्य आयोजन
गौसेवा और पर्यावरण संरक्षण के इस पावन अवसर को बेटियों के सम्मान के साथ जोड़ते हुए ‘कुल गौरवी परिवार सम्मान’ का आयोजन किया गया।
इस सम्मान का उद्देश्य उन परिवारों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करना था, जिनके घर केवल बेटियां हैं। इस पहल के माध्यम से समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करने और उनके महत्व को उजागर करने का प्रयास किया गया।
समारोह में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा इन गौरवशाली परिवारों को सम्मानित किया गया और बेटियों को शिक्षित एवं सशक्त बनाने के लिए प्रेरित किया गया।
अतिथियों ने कहा कि इस सम्मान से समाज में बेटियों को समान अवसर और अधिकार देने की दिशा में एक मजबूत संदेश जाएगा।
समाज में नई चेतना का संचार, पर्यावरण संरक्षण को भी मिला बढ़ावा
इस भव्य आयोजन ने गौसेवा को बढ़ावा देने के साथ-साथ समाज में बेटियों के सम्मान और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया।
अतिथियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यदि समाज का प्रत्येक नागरिक गौसेवा, पर्यावरण संरक्षण और बेटियों के सम्मान की दिशा में कार्य करें, तो हमारा देश सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से और अधिक सशक्त बन सकता है।
गौसेवा, जीव रक्षा और समाज उत्थान के संकल्प के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी लोगों ने गौसेवा, पर्यावरण संरक्षण और समाज उत्थान के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया। यह आयोजन न केवल एक भंडार गृह के लोकार्पण तक सीमित रहा, बल्कि इसने समाज में गौसेवा, जीव रक्षा, बेटियों के सम्मान और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक नई सोच और संकल्पना को जन्म देने का कार्य किया। यह भव्य आयोजन न केवल वर्तमान बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक प्रेरणादायक अवसर साबित हुआ।