जावरा विधानसभा के गांव शेरपुर पहुंचे विधायक डॉ राजेंद्र पांण्डे

रिपोर्ट मोहम्मद शरीफ कुरैशी
जावरा विधानसभा के गांव शेरपुर में दुःखद घटना होने पर क्षेत्रीय विधायक माननीय डॉ राजेंद्र जी पाण्डेय शेरपुर पहुंच कर पीड़ित परिवार के साथ शोक संवेदना प्रकट करी, और पाण्डेय परिवार की ओर से पीड़ित परिवार को 1,11000/ एक लाख इग्याराह हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।। बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय विधायक जी और और बताया गया के डॉक्टर राजेंद्र पांडे जिस दिन घटना हुई उसे दिन में गांव में पहुंच नहीं पाया परंतु मेरा मन यहीं लगा हुआ था और मैं इस घटना पर पहनी नजर बनाए हुए था संबंध में एसपी से लेकर आईजी डीआईजी सभी प्रसासन अधिकारियों से लगातार संपर्क में था ओर उच्चित करवाई लिए निर्देश दिए हैं
भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे ,और परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।।