कम्पनी ने वार्डो मे लगाया अतिरिक्त पाइप लाइन डालने का काम वार्ड 12मे कल से पानी आना सम्भव

रिपोट=लक्ष्मण रैकवार
तेंदूखेड़ा में पिछले कई वर्षों से जल संकट को देखते हुए सरकार द्वारा तेंदूखेड़ा के लिए पानी भेजने की व्यवस्था ह्यूमन पाइप्स लिमिटेड मुंबई के माध्यम से की जा रही है।5बी प्लान के तहत भेड़ाघाट से 550फिट ऊपर बसे तेंदूखेड़ा मे पानी भेजनें हेतू काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। यह योजना करीब 5 वर्ष पहले की है।ओर तेंदूखेड़ा मे 5 वर्ष पहले जो सर्वे हुआ था उसे सर्वे के अनुसार नगर में पाइपलाइन डाल दी गई है मगर 2 वर्ष कोविद के कारण काम बंद हुआ था जिसके कारण से नगर में नई बस्ती बनी हुई है उन बस्तियों में पाइपलाइन नहीं डाली थी क्योंकि वे सर्वें केनक्शे पर नहीं थी कंपनी ने सभी नागरिकों से निवेदन किया था कि आप नगर परिषद से मंजूरी दिलवाएं की कहा कहा लाइन डालनी है ताकि हम पाइपलाइन आपकी नई बस्ती में डाल सके वार्ड नंबर 12 में एक नई बस्ती बनी हुई थी जिसमे करीब 20परिवारो केलगभग 100लोग रहते है जिनके यहा यहा किसी प्रकार की कोई पाइप लाइन नहीं थी वहा के निवासी दिप्पू रैकवार, देवेंद्र रैकवार, भूरा साहू, अट्ठी रैकवार, राहुल रैकवारपूजा रैकवार परिभाषा एवं अन्य नगर परिषद मुख्य नगर परिषद अधिकारी से निवेदन किया था कि वह हमारी नर्मदा लाइन को डालने की अनुमति दें ताकि आगामी गर्मी मे जल की समस्या ना हो ओर इनके अनुरोध पर नगर परिषद ने नई पाइप लाइन डालने की अनुमति दी और कंपनी ने आज पाइपलाइन डालने के लिए मशीन भेजी, मजदूर तथा 250मीटर पाइप लाइन भेजे और आज काम चल रहा है मशीन द्वारा लाइन खोदी जा रही है और उसमें पाइप लाइन डालने का चल रहा है मौसम अगर ठीक रहा तो कल इस लाइन में नर्मदा जी का पानी आ जाएगा और वार्ड वासियों को कल सेमाँ नर्मदा जी का साफ उपचारित पानी मिलने लगेगा लोगों ने कंपनी तथा नगर परिषद का धन्यवाद ज्ञापित किया है उन्होंने कहा है कि आगामी गर्मी में हमें जल संकट से नहीं जूझना पड़ेगा मौके पर रहे कंपनी के इंजीनियर अभिषेक पांडे ने बताया है कि जहां-जहां लाइन नहीं डाली है उनसे निवेदन है कि वह नगर परिषद से मंजूरी दिलवाएं ताकि वहां भी हम पाइपलाइन डाल दें हमारा उद्देश्य की आगामी गर्मी के पहले सभी के घरों में नल कलेक्शन हो जाए जहां लाइन नहीं डाली है वहां पर नहीं लाइन डाल जाए ताकि हमारा काम खत्म हो।