करियाटोला में धूमधाम से मना कर्मा जयंती

रिपोर्टर
गुलशन हिरवानी
डोंगरगाँव : डोंगरगांव करिया टोला मे 26 मार्च को कर्मा जयंती श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया l इस अवसर पर साहू समाज की महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई साथ ही समाज के लोगों ने भक्त माता कर्मा की विविधत पूजा अर्चना की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद लीलाराम मंडलोई उपस्थित रहे साथ ही अध्यक्ष भीखम साहू , उपाध्यक्ष शेखर साहू , सचिव कमल साहू , नगर सह सचिव भोभराय साहू, गणपत साहू, संपत साहू, नवीन साहू, जीवन साहू, मनीष साहू, संगम साहू, मोनू साहू , जीवन साहू, खेलन साहू , हरिशंकर साहू , चंदू साहू , महेंद्र साहू , ललित साहू , लोकेश साहू , जगदीश साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे सामाजिक जनों के द्वारा अतिथियों का बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा ग्राम के बुजुर्गों का साल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया कार्यक्रम के बाद साहू समाज द्वारा माँ कर्म के प्रसाद के रूप में भंडारा का आयोजन किया गया