किसान मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल किसानों की समस्याओं को लेकर, जिला कलेक्टर एवं भाजपा अध्यक्ष से मिला

रिपोर्टर -गोपाल यादव
*छिंदवाड़ा/परासिया* – खबर छिंदवाड़ा से जहां आज दोपहर भाजपा किसान मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश मंत्री संजय सक्सेना एवं जिला अध्यक्ष संजय पटेल के नेतृत्व में एडिशनल कलेक्टर श्री बाेपचे जी से मिला, प्रतिनिधिमंडल ने जिला महामंत्री अलकेश साव, जिला उपाध्यक्ष श्री महेंद्र पटेल , जिला मंत्री श्री दीपक कुर्मी, मीडिया प्रभारी श्री अश्वनी यदुवंशी, श्री युवराज कहार आदि शामिल रहे तथा कृषक सहकारी समितियों में किसानों के केसीसी ऋण भुगतान की अंतिम तिथि को एक माह बढ़वाने, जिले में चल रही लगभग 6000 करोड़ की विभिन्न माइक्रो सिंचाई परियोजनाएं के कार्य में तेजी लाए जाने एवं उनकी जिलास्तर पर वृहद समीक्षा बैठक करवाए जाने उद्यानिकी महाविद्यालय के भवन निर्माण एवं शैक्षणिक स्टाफ की पोस्टिंग करवाए जाने आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की साथ ही जिला कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह जी से भी दूरभाष पर चर्चा की। मोर्चा प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही जिले के सांसद मान श्री विवेक बंटी साहू जी एवं मान विधायक गणों से भी समय लेकर, उपरोक्त समस्याओं पर उनका सहयोग मांगेगा। प्रतिनिधिमंडल ने बाद में जिला भाजपा कार्यालय पहुंचकर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव जी से भेंट कर, उपरोक्त विषयों पर चर्चा कर उनका सहयोग मांगा, जिसपर उन्होंने किसानहित में पूरा प्रयास करने का आश्वासन दिया। इसी क्रम में जिला उपसंचालक कृषि श्री जीतेन्द्र सिंह जी से भी उनके कार्यालय में मिलकर विचार विमर्श किया गया।