प्रदेश सरकार के 08 वर्ष सकुशल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट परिसर में तीन दिवसीय मेले का उदघाटन

रिपोर्ट आदेश सक्सेना
कन्नौज, यू. पी
तीन दिवसीय मेले का उद्घाटनमा0 प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री, उच्च शिक्षा विभाग श्रीमती रजनी तिवारी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मा0 राज्य मंत्री व समस्त जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागों की लगायी गई स्टाॅल/प्रर्दशनी का अवलोकन किया गया तथा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का संचालन किया गया।
इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा, सुशासन उत्कर्ष के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सूचना विभाग द्वारा तैयार की गई विकास पुस्तिका का विमोचन किया तथा कृषि विभाग के 30 लाभार्थियो को नमामि गंगे/जैविक खेती, देशी, एग्रीजंक्शन, कृषि यंत्रीकरण, सोलर पम्प, तथा 10 लाभार्थियो को निःशुल्क बीज/मिनीकिट वितरण एवं भूमि संरक्षण विभाग के 10 लाभार्थियो खेत तालाब योजना व 26 महिला स्वंय सहायता समूह को डब्लूडीसी-पीएमकेएसवाई 2.0 से लाभांवित, उद्यान विभाग के 10 लाभार्थियों को पीएसबीकेएमबी जैव उर्वरक का वितरण व 3 लाभार्थियों को गेंहू/सब्जी आधारित उद्योग स्थापित करने हेतु प्रशस्ति पत्र, माध्यमिक शिक्षा विभाग के 8 विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना (टैबलेट वितरण), बेसिक शिक्षा विभाग के सभी ब्लॉकों के 18 निपुण बच्चों को स्टेशनरी किट, कलर किट, बैग, और 500रू नगद तथा ब्लाक कन्नौज के 22 निपुण विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व स्टेशनरी किट, 09 अंागनवाडी कार्यकत्री, 9 सुपरवाइजर, 9 नोडल शिक्षक, 9 नोडल शिक्षक संकुल, एवं मिशन शक्ति योजना के अन्तर्गत 9 ब्लाक/जनपद नोडल को मोमेंटो, शाॅल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वानिकी विभाग के 10-10 लक्ष्मी महिला स्वंय सहायता समूह व माया महिला स्वंय सहायता समूह के लाभार्थियो को लखपति दीदी योजना में वृक्षारोपण व 40 ग्राम पहरियों को लाभान्वित और पशुपालन विभाग के 4 लाभार्थियों को मिनी नन्दनी योजना व 24 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गोसंवर्धन योजना से लाभान्वित, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कन्नौज के 10 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना चाबी वितरण, मत्स्य विभाग के 2 लाभार्थियों को निषादराज बोट सब्सिडी योजना, लद्यु सिचाई के 8 लाभार्थियों को डीजल इंजन पम्पसेट व 15 लाभार्थियों को उथली बोरिंग सहायक सामग्री वितरण (अनुसूचित जाति), 2 लाभार्थियांें को 2 एचपी सोलर समरसेबिल पंपिंग प्रणाली और 2 लाभार्थियों को मध्यम गहरी बोरिंग पर समरसेबिल मोटर वितरण कर लाभान्वित/सम्मानित किया गया ।
मा0 प्रभारी मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण हुये है। उसी के तहत उत्सव के साथ यह भव्य कार्यक्रम को आयोजित किया गया है। केन्द्र में मा0 मोदी जी के मार्गदर्शन में व प्रदेश में मा0 योगी जी के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, कृषि, पेंशन, शौचालय, सुरक्षा, आयुष्मान, आदि अनेक प्रकार की मूलभूत सुविधायें देने का कार्य किया जा रहा है। कहा कि बेटी किसी का बोझ न बने उसके लिये मा0 योगी जी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं कन्या सुमंगला योजना की शुरूआत की है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब बेटियों की शादी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थित में बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ की जा रही है। हमारी बहू-बेटियां, स्वयं सहायता समूह, बीसी सखी, आंगनवाड़ी आदि विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रही है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने आस्था और पंरपराओं को आगे बढ़ाये जाने का विशेष कार्य कर रहे है। देश, विदेश से आये 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगायी।
उन्होनें कहा कि सरकार के सुशासन नीतियों के कारण आज प्रदेश प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। जनता ने सोच लिया है जो भ्रमित करने का कार्य करेगें, उन्हें कैसे ठीक करना है। मा0 मोदी जी व मा0 योगी जी की सरकार की नीतियों की देख-रेख में किसान की आमदनी दोगुनी हुई है, युवाओं को रोजगार मिल रहा हैं, ओडीओपी के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे है, बहनों का स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जा रहा है। कहा कि मा0 मोदी जी के मार्गदर्शन में देश को एवं मा0 योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश को नई उड़ान देने का कार्य हो रहा है।
मा0 विधायक तिर्वा श्री कैलाश राजपूत ने कहा कि प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा, सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर सभी लोग एलईडी के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं उपलब्धियों की जानकारी एवं आस्था से रूबरू हुये हैं। वर्ष 2017 में प्रदेश में मुख्यमंत्री मा0 योगी जी बने। दूसरे कार्यकाल में भी मा0 योगी जी मुख्यमंत्री बने। मुख्यमंत्री जी के साम्राज्य में गुण्डागर्दी समाप्त हुई है। अब कोई भी गुण्डागर्दी करने वाला बख्शा नही जायेगा। जिलाधिकारी के नेतृत्व में बेहतर ढंग से जनपद में विकास कार्य किए जा रहे हैं और सुरक्षा बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक हमेशा तत्पर्य रहते है। मा0 मोदी जी जब से प्रधानमंत्री बने है, देश के विकास में बेहतर कार्य करते हुये देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया में 5वें स्थान पर लाने का कार्य किया गया हैं। जब मा0 मोदी जी का तीसरा कार्यकाल पूर्ण होगा, तब देश की अर्थव्यवस्था दुनिया के तीसरे स्थान पर होगी और जब 2047 में आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर उत्सव मना रहे होगें, तो निश्चित रूप से भारत दुनिया का प्रथम विकसित देश होगा।
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर त्रिदिवसीय (दिनांक 25, 26 व 27 मार्च 2025) मेले का आयोजन चलेगा, जिसमें युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार, माता-बहनों को स्वावलंबी बनने, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के माध्यम से शिक्षण कार्यक्रम, चिकित्सा स्वास्थ्य आदि प्रत्येक सेक्टर के तहत कार्यक्रम होगें तथा सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी अलग-अलग थीम चलेंगी और विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों को सम्मानित व लाभान्वित किया जायेगा।
इस अवसर पर मा0 विधायिका छिबरामऊ श्रीमती अर्चना पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार, पार्टी जिलाध्यक्ष श्री वीर सिंह भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी श्री रामकृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री आशीष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार, पूर्व विधायक श्री अरविन्द प्रताप सिंह, पूर्व पार्टी जिलाध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह राजपूत, आदि संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।