जिले में कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना की मांग

रिपोर्टर, धीरज सिंह चंदेल
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान से मिले पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़
सौंसर -जिले में कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना के लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ ने बुधवार को कृषि मंत्रालय, नई दिल्ली में भेंट की। इस अवसर पर पूर्व विधायक नाथन शाह कवरेती, पूर्व जोनल रेलवे सदस्य विजय धवले, प्रेस क्लब के अध्यक्ष पुरूषोतम पोतरे उपस्थित थे। पूर्व मंत्री श्री मोहोड़ ने केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान को मांग पत्र देते हुए कहा पांढुर्णा जिला कृषि प्रधान क्षेत्र है, यहां के किसान विभिन्न फसलों की खेती करते हैं। यहां की कृषि भूमि उपजाऊ है। आधुनिक कृषि तकनीकों, उन्नत बीज, जैविक खेती, जल प्रबंधन, एवं कीट नियंत्रण की वैज्ञानिक जानकारी के अभाव में किसानों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना होने से क्षेत्र के किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, प्रशिक्षण, एवं उन्नत कृषि उपकरणों की जानकारी प्राप्त होगी, जिससे उनकी कृषि उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी। पूर्व मंत्री श्री मोहोड़ ने केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान से पांढुर्णा में कोरोना काल से बंद हुए ट्रेनों के स्टॉपेज पूर्ववत शुरू करने की मांग की।