विधायक अनुज ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कृषक उत्पादक संगठन (एफ. पी. ओ) मेला सह प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

रिर्पोट संजय सेन
खरोरा
आज रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय,कृषि मंडपम में कृषक उत्पादक संगठन द्वारा आयोजित मेला सह प्रदर्शनी में शामिल हुए धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा जी| इस अवसर पर रायपुर नगर निगम महापौर श्रीमती मीनल चौबे जी, धरसींवा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री दिनेश खूंटे जी, कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल जी सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान श्री शर्मा ने विभिन्न फसलों की अलग-अलग किस्मों एवं किसान भाइयों द्वारा तैयार किए गए खाद्य उत्पादों का अवलोकन किया।किसानों की मेहनत एवं उत्पाद को बेहतर मंच देने के लिए मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन अभिनंदनीय पहल है।छत्तीसगढ़ के सभी किसान साथियों को बधाई व शुभकामनाएं दी|
कृषि विकास और किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, छत्तीसगढ़ शासन और लघु कृषक कृषि व्यापार संघ, भारत सरकार नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान यह कार्यक्रम आयोजित की जा रही है।इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित इस तीन दिवसीय कृषक उत्पादक संगठन मेला सह प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के 45 कृषक उत्पादक संगठन शामिल हुए। मेले में शामिल कृषक उत्पादक संगठनों के उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय भी किया जा रहा हैं। इस दौरान एफपीओ के संचालन के विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जा रहा हैं।
इस एफपीओ मेला सह प्रदर्शनी में कृषि वैज्ञानिक, कृषि विभाग के अधिकारी, प्रगतिशील कृषक एवं कृषि से संबंधित एफपीओ के प्रतिनिधि भाग लिये। इस अवसर पर जन-सामान्य के लिए मेला सह प्रदर्शनी का भी आयोजन गया जिसमें एफपीओ के उत्पादों को क्रय भी कर सकेंगे।एफपीओ मेले में विभिन्न कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा निर्मित उत्पाद जैसे सुगंधित चावल – विष्णुभोग चावल, देवभोग चावल, जीराफूल चावल, तुलसी मंजरी चावल, ब्लैक साईस, रेड साईस, ग्रीन साईस, ब्राउन साईस, एचएमटी चावल, कोदो चावल, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर,मशरूम बड़ी, मशरूम पापड़, मशरूम पाउडर, मशरूम अचार, महुआ लड्डू, शहद, बाजरा, कोदो, कुटकी, रागी, तेल (सरसों का तेल, शीशम तेल और मूंगफली का तेल), मल्टीग्रेन आटा, रागी का आटा, चावल का आटा,अमचूर लड्डू, गुड़, चीनी, गुड़ कैंडी आदि आम जनता हेतु प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए उपलब्ध हैं।