म. प्र.मंडला जिले के नारायणगंज नगर में नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला, सात दिवस में दो रातों के दरमियान टूटे 5 दुकानों के ताले

रिपोर्ट रोहित ठाकुर
टिकरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणगंज में बीती रात फिर से एक बार चोरी की वारदात हुई हैं। यहां कपड़ा और मेडिकल दुकान में चोरों ने धावा बोला है, दुकानों से नगदी रूपये चोर ले उड़े हैं। पिछले दिनों से लगातार हो रही घटनाओं से नागरिकों को भय सताने लगा है। यहां थाना क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने की मांग की गई है। जानकारी के मुताबिक नारायणगंज में शुक्रवार की रात्रि को बस स्टेंड से मंडला रोड स्थित दक्ष मेडिकल स्टोर में शटर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 3-4 हजार रूपए नगदी चोरी कर लिये हैं। यहीं कपड़े दुकान से 60 हजार रूपये पर हाथ साफ किया है। इसके अलावा दो-तीन दुकानों में और चोरी की वारदात का प्रयास किया गया है। यहां बीती रात हुई चोरी की घटनाओं की जानकारी सुबह दुकानदारों को तब लगी, जब इस उन्होंने दुकान के ताले टूटे देखे। दुकान के अंदर सामग्री बिखरी पड़ी देख उन्हें चोरी की घटना का अंदाजा हो गया और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। उन्होनें पुलिस थाना टिकरिया में चोरी की वारदात की शिकायतें दर्ज कराई हैं।
सीसीटीवी में कैद हुए चोर
यहां दुकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में चोर कैद हो गए हैं। कैमरे की फुटेज में तीन युवक चोरी करते दिखे है। घटना रात्रि 1 से 3 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने सीसी टीव्ही फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों के हुलिया की पहचान शुरू कर दी है। पुलिस ने मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किये है। अज्ञात चोरों की शिनाख्त करने के लिए जांच की जा रहीl
चोरी की घटनाओं का सिलसिला जारी है
यहां टिकरिया थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। यहां पिछले दिनों जनपद के पास दिनेश यादव की कम्प्यूटर दुकान से शटर को तोड़कर नगद चोरी हो गए। इसके अलावा सेनानिवृत शिक्षक चंद्रनाथ ठाकुर के सूने घर में भी चोरी की वारदात हुई थी, इलाज के लिए नागपुर गए परिवार की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर चोरों ने 40 हजार नगद और 15 हजार के चांदी के जेवर पार किए थे।
क्षेत्र वासियों द्वारा पुलिस से गश्ती बढ़ाने की मांग
यहां चोरी की घटनाओं के बाद स्थानीय नागरिक डरे हुए है। यहां लोगों का कहना है कि पुलिस की गस्त नहीं होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद है। यहां नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि रात्रि काल में गश्त को बढ़ाया जाए जिससे यहां नगर में चोरियों का भय नहीं रहे और अज्ञात चोरों की तलाश जल्द से जल्द की जाए। जिससे इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।
साथ ही नगर के स्थानीय जनों की मांग है कि मुख्य चौराहों पर पुलिस कर्मियों का पहरा होना चाहिए जिससे नगर पर हो रही चोरियों पर रोक लगाई जा सकेगी|