छानबे ब्लॉक मुख्यालय के देवरी और शिवपुर में सम्पन्य हुआ चौपाल

रिपोर्ट सतीश सिंह
जिगना। छानबे ब्लाक के देवरी एवं शिवपुर गांवों में शनिवार को संपन्न हुई चौपाल में बीडीओ मुनीष कुमार सिंह ने राशनकार्ड के लिए पात्रजनों को आनलाइन आवेदन करनेकी सलाह दी। कहा कि अभी पंजीकरण कराने वालों का सत्यापन के बाद ही आवास के लिए चयन किया जाएगा। बीडीओ ने भारत को विकसित बनाने का संकल्प दिलाया। प्रधान राजीव सिंह एवं सूरज कुमार उर्फ बम-बम ने चौपाल की अध्यक्षता की। 182 महिलाओं ने आवास के लिए आधार कार्ड व बैंक खाते के कागजात जमा किए। प्राथमिक विद्यालय की बच्चियों ने सरस्वती वंदना तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा। शिक्षक व लोकगीत गाकर कलाकार नृसिंह बहादुर ने विकास गीत सुनाकर वाहवाही बटोरी। अपना दल के जिलाध्यक्ष रामलौटन बिंद नोडल अधिकारी कमलेश कुमार, सेक्रेटरी बृजेश सिंह, एआरपी अखिलेश दुबे भाजपा गैपुरा मंडल अध्यक्ष इंद्रबहादुर सिंह, संतोष पाठक,आशीष चौबे पंचायत सहायक रौशनी सोनकर आदि रहे।