मेरे प्रभु श्री राम आये हैँ, रुणजी गौतमपुरा नगर मे, धूम धाम से निकली अक्षत कलश यात्रा

रिपोर्ट राकेश पाटीदार
दबंग केसरी रुणजी गौतमपुरा देपालपुर मप्र,
श्री राम जन्मउत्सव और श्री अयोध्या जी से, आये अक्षत कलश, क़ो नगर वासियो ने, अपने सौभाग्य मान कर समय निकाल कर, नगर, और गलियों मे बेंड बाजे, ढ़ोल, भजन, और, गरबे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली, इस पल क़ो देखना भी प्रभु, के दर्शन, करने का सौभाग्य मान रहे नगर वासियो , और मातृसक्ति यों ने, अक्षत कलश शोभा यात्रा निकाली और प्रभु के अक्षत
मे प्रभु के दर्शन, कर के
सिय राम मय सब जग जानी,
करहु प्रणाम जोरी जुग पानी ।।
,मेरे प्रभु श्री राम आये हैँ! बजाओ ढ़ोल,
ऐसे भजन और गीत गा कर स्वागत किया, इसमे श्री राम जानकी और लक्ष्मण,हनुमान जी के मनोहारी स्वरुप के रूप मे, रथ, मे सजा कर, निकाली गई, मानो ऐसा लग रहा था, की, श्री अयोध्या जी के साक्षात् दर्शन हो रहे थे
नगर मे निकली शोभा यात्रा रुणजी से निकल कर गौतमपुरा के बाजार और मुख्य मार्ग से निकली,