सुसनेर नगर में पार्श्वनाथ और चंद्रप्रभु भगवान की भव्य शोभा यात्रा निकाली गईं

रिपोर्ट। अक्षय राठौर।
सुसनेर/ रविवार 11:00 बजे इतवारिया बाजार से पार्श्वनाथ भगवान के जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर सुसनेर नगर में जैन समाज के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।जो नगर के प्रमुख मार्गो इतवारिया बाजार, सराफा बाजार,शुक्रवारीया बाजार, हाथी दरवाजा, डाक बंगला रोड़ होते हुए ,इंदौर कोटा रोड स्थित श्री त्रिमूर्ति मंदिर पहुंची। रथ में भगवान पार्श्वनाथ एवं श्री चंद्रप्रभु भगवान विराजमान थे। जहां उनका नगर में जगह-जगह आरती की गई ।त्रिमूर्ति मंदिर पहुंचने पर भरत भगवान , बाहुबलीभगवान एवं आदिनाथ भगवान के महामस्तकाभीषेक हुआ ,जो 2 वर्ष में एक बार हुआ। साथ ही देवाधिदेव 1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान जो की रथ में विराजीत थे । उनका भी अभिषेक हुआ ।इसके बाद पूज्य गुरुदेव मुनि श्री 108 भूतबली सागर महाराज जी के प्रवचन हुए। गुरुदेव ने प्रवचन में बताया कि श्रद्धा अगर मन में हो तो सभी काम सफल होते हैं। सच्चे मन से किया गया प्रयास हमेशा सफल होता है। साथ ही देवाधिदेव 1000 श्री चंद्रप्रभु भगवान एवं श्री पार्श्वनाथ भगवान के जन्म कल्याण के अवसर पर पालना झूलाने का कार्यक्रम हुआ। शाम को सामूहिक सहभोज भी रखा गया । तत्पश्चात रात्रि में मुंबई से आए हुये ,कलाकार के द्वारा बहुत ही शानदार संगीत दिशा का कार्यक्रम हुआ।जिसमें सकल दिगंबर जैन समाज सुसनेर, पिड़ावा ,नलखेड़ा, मोड़ी ,सुसनेर ,सेमलखेड़ी , आगर ,कानड़ ,भवानी मंडी पाटन, कड़ोदिया आदि सभी जगह के भक्तो ने भजनों का आनंद लिया।