संत माता कर्मा व भामाशाह जयंती पर लगाया निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर

रिपोर्ट दिलीप माहेश्वरी
बलौदाबाजार। नगर के सुप्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ के के साहू ने समीपस्थ ग्राम लतुवा स्थित गुड़ी चौक में आज संत माता कर्मा व भामाशाह की जयंती के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर उनकी स्वास्थ्य टीम में शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ आदर्श साहू, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ स्वाति साहू,चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ अजित कुमार तथा दंत रोग विशेषज्ञ डॉ वर्तिका साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। सरपंच श्रीमती माहेश्वरी दीपक साहू ,पूर्व नगर पालिका परिषद व पूर्व जनपद अध्यक्ष बलौदाबाजार नंद कुमार साहू,डॉ के के साहू ,ख्याति लब्ध प्रो एस एम पाध्ये ने धन्वंतरि व मां लक्ष्मी की चित्र की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया । इस शिविर के प्रति ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखा। आज शुगर और बी पी से लगभग सभी पीड़ित होने के कारण इसकी जांच कराने में लोगों में बहुत व्यग्रता दिखाई दी। अधिक पाए जाने पर चिकित्सकों ने निः शुल्क दवा दी और सावधान रहने का परामर्श व अन्य हिदायतें दी। गांव में स्त्री रोग विशेषज्ञ के आने से उत्साहित व पीड़ित महिलाओं ने अपनी निजी समस्याएं बताईं व समाधान प्राप्त किया। नंद कुमार साहू पूर्व अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में बताया कि गांव मेंम आकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना मानवता की सेवा करने के बराबर है। महिलाएं अपनी छोटी मोटी समस्याओं के लिए भी अस्पताल जाने से परहेज करती है और विलंब होने पर रोग बढ़ जाता है।अतः अपने स्वास्थ्य के प्रति सभी को जागरूक रहना चाहिए। गांव में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरों का भरपूर लाभ उठाना चाहिए उन्होंने कहा।
शिविर में कुल एक सौ 70 लोगों ने जांच कराई और दवा प्राप्त की। डॉ आदर्श साहू ने बताया कि 30 ग्रामीणों ने अपनी शुगर जांच कराई जिनमे 26 को शुगर की निर्धारित मात्रा से अधिक शुगर पाए जाने के कारण निःशुल्क दवा दी व सावधानी बरतने की हिदायत दी। इसी तरह शिविर में आने वाले 6 लोगों का बी पी भी चेक किया गया व आवश्यकतानुसार दवा भी दी। शिशु रोग विशेषज्ञ की उपस्थिति से आकर्षित हो कर माताओं ने अपने शिशुओं का भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया।लगभग 55 शिशुओं की जांच की गई। स्त्री रोग विशेषज्ञ के भी शिविर आने से उत्साहित 45 महिलाओं ने अपनी जांच करवाई और समाधान प्राप्त किया। आँख व कान की शिकायत ले कर पहुंचे 5,5 मरीजों की भी जांच कर दावा दी गई। दांत संबंधी शिकायत लेकर पहुंचे 7 ग्रामीणों का भी इलाज किया गया। आवश्यकतानुसार खून की भी जांच की गई व परामर्श भी दिया गया।आयोजकों ने बताया कि शिविर को अच्छा प्रतिसाद मिला है व आगामी दिनों में और भी अधिक विशेषज्ञों के साथ बड़ा आयोजन किया जाएगा। सरपंच श्रीमती माहेश्वरी दीपक साहू,उप सरपंच मनोज यादव,वरिष्ठ कृषक बिसौहा पैकरा ,मुन्ना देवदास व सभी पंचों व ग्रामीणों ने डॉ के के साहू व उनकी सम्पूर्ण टीम के प्रति आभार प्रकट किया। विदित हो कि शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ के के साहू ने लगातार दो वर्षों तक इसी ग्राम लतुवा में शिविर लगा कर अपनी सेवाएं दी। आज जो चारों चिकित्सा विशेषज्ञ इस शिविर में उपस्थित हैं उनमें बेटा, बहू, पुत्री व दामाद हैं जो गुरुकुल रीत सदा चली आई कि कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं।