विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर 12 जनवरी को

रिपोर्ट-मोहन लाल
राजस्थान,निम्बाहेड़ा।
जैन जागृति सेंटर निंबाहेड़ा के तत्वाधान में समाजसेवी स्व. श्री हिम्मत सिंह, स्व. श्रीमती सज्जन बाई एवं स्व. श्री जयंत बोड़ाना की पुण्य स्मृति में बोड़ाना परिवार द्वारा एक विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन 12 जनवरी को किया जा रहा है।
आदर्श कॉलोनी स्थित श्री राजेंद्रसूरी ज्ञान मंदिर में 12 जनवरी, शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित इस नेत्र प्रशिक्षण एवं ऑपरेशन शिविर में कंप्यूटरकृत मशीनों द्वारा नेत्र रोग चिकित्सक एवं फेको सर्जन डॉ. महेंद्र कुमार नेत्र रोगियों की जांच करेंगे तथा ऑपरेशन के लिए चिन्हित मरीज के राजकीय जिला चिकित्सालय निंबाहेड़ा में ऑपरेशन करेंगे।
शिविर के लाभार्थी कुशाल सिंह, राजेंद्र कुमार, वीरेंद्र बोडाना ने बताया कि शिविर में चश्मे के नंबर, आंखों की एलर्जी, पानी आना, आंखों में जलन, लालपन, कम दिखाई देना, पर्दे व रेटिना की जांच, पुतली के रोगों की जांच, काले मोतिया की जांच, धूप में कम दिखाई देना, आंखों में मांस का बढ़ना, आंखों में सूखापन आना, सर दर्द चक्कर आना जैसे रोगों की निःशुल्क जांच की जाएगी, वहीं ऑपरेशन के लिए चयनित मोतियाबिंद के मरीजों के बिना टांगों के ऑपरेशन एवं निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किए जाएंगे, साथ ही कालापानी, नाखूना, नासूर एवं पलक की गांठ जैसे रोग के ऑपरेशन भी किए जाएंगे। शिविर के आयोजनकर्ताओं ने क्षेत्र के नेत्र रोगियों से अधिक से अधिक इस शिविर का लाभ लेने का आव्हान किया हैं।