बिगड़े मौसम और कोहरे से फसलों को नुकसान,किसान चिंतित स्कूलों का समय भी बदला

रिपोर्ट प्रेम कुंडले
दबंग केसरी बड़वाह /क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते से मौसम का मिजाज बदला हुआ हे।नए वर्ष की शुरुआत के साथ मौसम भी अपना असर दिखा रहा हे ।कभी बूंदा बांदी तो कभी सर्द हवाओं के चलते कोहरे से चने और गेहूं सहित अन्य फसलों को होने वाले नुकसान से किसान चिंतित है।बार बार बदलते मौसम से फसलों पर इल्लियो का प्रकोप बढ़ा है,जो किसानों की चिंता का विषय बना हुआ है ।दिन और रात एक जैसे लगते है।बाब बार बदलते मौसम से ठिठुरन बढ़ी हैं ।ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है।वही ठंड और सर्द हवाओं के चलते मौसमी बीमारियां भी पनप रही है।बिगड़ते मौसम और स्कूली बच्चों के स्वस्थ को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के सभी शासकीय व अशासकीय शालाओं का समय भी परिवर्तित कर दिया है।