नेशनल हाईवे पर राजगढ चौकड़ी एवं मांगोद चोपाटी पर बनेगा फ्लाईओवर

रिपोर्ट नारायण मारु भट्ट साहब
विधायक प्रताप ग्रेवाल ने केन्द्रीय सडक एवं परिवहन मंत्री गडकरी से रखी थी मांग
इन्दौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर राजगढ में कुक्षी चौकड़ी एवं मांगोद चोपाटी पर आवागमन मे सुविधा के लिए फ्लाईओवर का निर्माण होगा। सरदारपुर विधानसभा मे नेशनल हाईवे पर लगातार हो रहे हादसो पर नियंत्रण के लिए विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा केन्द्रीय सडक एवं परिवहन मंत्री नितीन गडकरी एवं नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को पत्र लिखकर राजगढ मे कुक्षी चौकड़ी, मांगोद चोपाटी, सरदारपुर मे भोपावर चौकड़ी पर फ्लाईओवर निर्माण एवं फुलगाॅवडी तथा मांगोद चोपाटी पर सर्विस रोड निर्माण की मांग रखी थी। वर्तमान मे राजगढ में कुक्षी चौकड़ी पर लोकेशन 104+270 एवं मांगोद चोपाटी पर लोकेशन 82 पर विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रयासो से फ्लाईओवर की स्वीकृती मिली है जिसका जल्द ही टैण्डर प्रक्रिया के पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने बताया कि आगामी समय मे सरदारपुर मे भोपावर चौकड़ी पर भी फ्लाईओवर निर्माण की सौगात मिलेगी। नेशनल हाईवे पर अत्यंत आवश्यक फ्लाईओवर निर्माण की सौगात पर नगर परिषद् अध्यक्ष सवेरा महेश जायसवाल, उपाध्यक्ष दीपक जैन, जिला उपाध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार एवं मोहनलाल मुकाती, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जीवनसिंह सिसौदिया, पूर्व न.प. अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड, प्रदेश प्रतिनिधी सुरेन्द्रसिंह पटेल, बान्देडी सरपंच शारदाबाई रमेश खराडी, झनक पाटीदार, जयप्रकाश पटेल, भेरूसिंह बडगोता, चन्दरसिंह पटेल, अंतरसिंह पटेल सहित आमजन ने विधायक प्रताप ग्रेवाल का आभार व्यक्त किया।