ग्वालियर में आरोग्यधाम सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय का भूमिपूजन हुआ।

रिपोर्टर राजेंद्र पाठक
ग्वालियर। ग्वालियर में आरोग्यधाम सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय का भूमिपूजन, राष्ट्रीय स्वयंसेवकसंघ मध्यक्षेत्र के सह कार्यवाह श्री हेमंत मुक्तिबोध जी, केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज चौहान जी, केंद्रीय संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी तथा मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी, दंगल टीवी के md मनीष सिंहल जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
गोले का मंदिर स्थित MITS कॉलेज के सामने तारा दिल तरानेकर स्मृति सेवा न्यास द्वारा 500 करोड़ रुपए की लागत से लगभग 2 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में 500 पलंग के आरोग्यधाम सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय का निर्माण किया जाएगा।
श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने कहा विकसित भारत के लिए स्वस्थ भारत जरूरी है,इसके लिए केवल सरकार ही नहीं समाज को भी आगे आना पड़ेगा।
समारोह में मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी को आना था,लेकिन व्यस्तता के चलते नहीं आ सके, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के शुभकामना संदेश का वाचन किया गया।
केंदीय संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आयुष्मान कार्ड के रूप में भारतवासियों को ‘Health Passport’ दिया है, आगे सिंधिया जी ने कहा
निश्चय ही यह आधुनिक चिकित्सालय प्रदेशवासियों को उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा और स्वस्थ समाज के संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और जो राष्ट्र स्वास्थ्य व शिक्षित मनुष्य तैयार करने में सक्षम हैं,उसे आगे बढ़ने से कोई विश्व की शक्ति नहीं रोक सकती।
विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र तोमर जी ने कहा हर व्यक्ति तक अच्छी स्वास्थ सुविधाएं पहुंचे, इसके लिए स्वयं सेवी संस्थाओं की जरूरत होती है।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मध्यक्षेत्र सह कार्यवाह श्री हेमंत मुक्तिबोध जी ने कहा आमजन की सेवा के लिए आरोग्यधाम प्रकल्प ने ग्वालियर में अत्याधुनिक सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय बनाने का संकल्प लिया है। तरानेकर न्यास के सचिव सुरेश गुप्ता जी ने आभार व्यक्त किया,न्यास के अध्यक्ष श्री राधेश्याम गुप्ता व आरोग्यधाम संचालन समिति के अध्यक्ष मनोज सिंहल उपस्थित रहे।इस अवसर पर सांसद भारत कुशवाह, सांसद संध्या राय,मंत्री प्रद्युम्न तोमर,मंत्री राकेश शुक्ला,जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया,मन्नालाल गोयल व अनेक कार्यकर्ताओं के साथ जनमानस भी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहा।